भारत और बांग्लादेश के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज जारी है, जिसके पहले मुकाबले में ही भारतीय टीम हार गई. इस मुकाबले में भारतीय टीम ने जिस तरह का प्रदर्शन किया, उसकी किसी ने भी उम्मीद नहीं की थी. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय बल्लेबाजों ने निराश किया और फिर गेंदबाजी के दौरान अंतिम ओवरों में फील्डिंग खराब हुई, जिस वजह से भारतीय टीम के हाथ से जीता हुआ मुकाबला निकल गया. टीम इंडिया की हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने हैरान करने वाला बयान दिया. उन्होंने भारतीय टीम की कमियां गिनाई.
हार के लिए रोहित ने इन्हें ठहराया जिम्मेदार
रोहित शर्मा जब मैच खत्म होने के बाद पोस्ट मैच सेरेमनी में शामिल हुए, तो इस दौरान भारतीय टीम के मैच हारने को लेकर रोहित ने कहा कि यह काफी नजदीकी मुकाबला था. हमने अच्छी वापसी की. लेकिन बल्लेबाजों ने निराश किया. हमारा स्कोर थोड़ा कम था. अगर 30-40 रन और होते तो शायद अच्छा होता. हमारे विकेट जल्दी गिर जाए.
टीम इंडिया में सुधार को लेकर कही यह बात
भारतीय टीम की हार के बाद रोहित शर्मा ने यह भी कहा कि हमने मैच हारा है और इसमें कोई सफाई नहीं दी जा सकती. हमने काफी गलतियां की. हमें अभी काफी कुछ सीखना है. हमें पता है कि कहां सुधार करना है. हमें नहीं पता कि आने वाले प्रैक्टिस सीजन में हम कितना सुधार कर सकते हैं. लेकिन मुझे उम्मीद है कि खिलाड़ी सीखेंगे और आगामी मैच में हम चीजें बदलने की कोशिश करेंगे.
मैच में ऐसा रहा भारतीय टीम का प्रदर्शन
भारतीय टीम के प्रदर्शन की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया 186 रन पर ही ढेर हो गई और पूरे 50 ओवर भी ना खेल सकी. वहीं जब बांग्लादेश की टीम बल्लेबाजी करने उतरी तो गेंदबाजों ने तो अच्छी गेंदबाजी की. लेकिन फील्डिंग में काफी गलतियां हुई. कई कैच छूटे और इसी वजह से टीम इंडिया के हाथ से मैच निकल गया.