धोनी के चहेते ने मैदान पर सरेआम जूनियर खिलाड़ी को दी गाली, खुद रहा टीम इंडिया की हार का जिम्मेदार

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 4 अक्टूबर को T20 सीरीज का तीसरा और अंतिम मुकाबला खेला गया था. इस मुकाबले में मैदान पर काफी घटनाएं हुई. टीम इंडिया यह मुकाबला तो हार गई और भारतीय टीम की हार में कुछ खिलाड़ियों की बहुत बड़ी गलती रही. इस मैच के दौरान धोनी के चहेते खिलाड़ी ने मैदान पर सरेआम जूनियर खिलाड़ी को गाली दी और बाद में वह खुद ही टीम इंडिया की हार का कारण बन गया.

धोनी के चहेते ने मैदान पर साथी खिलाड़ी को दी गाली

दरअसल, दक्षिण अफ्रीकी टीम की पारी के दौरान तेज गेंदबाज दीपक चाहर को मोहम्मद सिराज को अपशब्द कहते हुए देखा गया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, जिसके बाद भारतीय प्रशंसक दीपक चाहर को खरी-खोटी सुना रहे हैं और उन्हें टीम इंडिया की हार का दोषी भी ठहरा रहे हैं.

हुआ क्या था ?

बता दें कि दीपक चाहर के आखिरी ओवर में दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों ने 24 रन बना डाले. ओवर की पांचवीं गेंद पर मोहम्मद सिराज ने डीप स्क्वायर लेग पर फील्डिंग करते हुए डेविड मिलर का कैच छोड़ दिया और उन्हें पूरे 6 रन मिल गए. सिराज की इस गलती पर रोहित शर्मा और दीपक चाहर दोनों नाराज होते हुए दिखे. लेकिन चाहर ने गुस्से में सिराज को अपशब्द कह दिए.

दीपक चाहर बने टीम इंडिया की हार के दोषी

आखिरी मैच में टीम इंडिया की हार के लिए दीपक चाहर बड़े दोषी रहे. उन्होंने चार ओवर में 48 रन लुटाए और केवल एक विकेट निकाला. हालांकि वह जब बल्लेबाजी करने उतरे तो 17 गेंदों में उन्होंने 31 रन की पारी खेली. अपनी पारी में उन्होंने 2 चौके और 3 छक्के भी लगाए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *