इंटरनेशनल क्रिकेट में शतकों का शतक लगाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है। वहीं अगर बात करें एक्टिव खिलाड़ियों की तो सबसे ज्यादा शतक विराट कोहली के नाम दर्ज हैं। विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 72 शतक लगाए हैं। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ स्टीव स्मिथ ने शतक ठोका, जो उनके करियर का 42वां इंटरनेशनल शतक है।
इंटरनेशनल क्रिकेट में मौजूदा बल्लेबाजों में सबसे ज्यादा शतक के मामले में इस तरह से स्मिथ ने टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया है। रोहित शर्मा के खाते में कुल 41 इंटरनेशनल शतक हैं। वहीं मौजूदा खिलाड़ियों सबसे ज्यादा इंटरनेशनल शतक के मामले में स्मिथ से आगे विराट के अलावा डेविड वॉर्नर और जो रूट भी हैं।
वॉर्नर ने अभी तक कुल 45 इंटरनेशनल शतक लगाए हैं, जबकि जो रूट के खाते में कुल 44 इंटरनेशनल शतक हैं। स्मिथ के करियर का यह 30वां टेस्ट शतक है, और उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यादा शतक के मामले में सर डॉन ब्रैडमैन को पीछे छोड़ दिया है। ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यादा टेस्ट शतक पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने लगाए हैं। पोंटिंग ने कुल 41 टेस्ट शतक ठोके हैं, वहीं दूसरे नंबर पर उनके बाद इस लिस्ट में स्टीव वॉ का नाम आता है, जिन्होंने 32 टेस्ट शतक ठोके हैं।
तीसरे नंबर पर स्टीव स्मिथ और मैथ्यू हेडन साथ हैं, जिनके खाते में 30-30 टेस्ट शतक हैं। जबकि ब्रैडमैन इस लिस्ट में अब स्मिथ से नीचे चले गए हैं। स्मिथ ने 192 गेंदों पर 104 रनों की पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 11 चौके और दो छक्के निकले। स्मिथ का विकेट केशव महाराज के खाते में गया। ऑस्ट्रेलिया ने इस तरह से 356 रनों पर अपना तीसरा विकेट गंवाया।