VIDEO- 140 किलो के खिलाड़ी ने PSL में मचाया तहलका, 12 गेंदों पर ही ठोक डाले 56 रन

पाकिस्तान में टी-20 लीग पाकिस्तान सुपर किंग्स चल रही है. पीएसएल लीग के इस सीजन पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज मोईन खान के बेटे आजम खान (Azam Khan) ने तूफान मचा रखा है. बीते दिन पीएसएल लीग में कराची किंग्स और इस्लामाबाद यूनाइटेड के बीच मैच खेला गया. इस मैच में आजम ने मुश्किल वक्त में टीम की पारी को संभाला और अपनी टीम को जीत दिलाई.

Azam Khan के खेली तूफानी पारी

दरअसल कराची किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 201 रन बनाए और इस्लामाबाद यूनाइडेट को मैच जीतने के लिए 202 रनों का विशाल लक्ष्य दिया. इस्लामाबाद यूनाटेड के 202 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इस्लामाबाद यूनाटेड के टॉप आर्डर के तीन बल्लेबाज महज 69 रनों पर पवेलियन लौट गए.

इस्लामाबाद यूनाटेड के इस मुश्किल समय में पीएसएल लीग में कई मैचों की तूफानी पारी खेलने वाले आजम खान ने बल्लेबाजी करने आए. आजम खान ने कराची किंग्स के गेंदबाजी की जमकर धुनाई करते हुए महज 40 गेंदों पर 72 रनों की नाबाद पारी खेली. आजम खान ने अपनी इस आक्रामक पारी के दौरान 8 चौके और चार गगनचुंबी छक्के जड़े. इस दौरान आजम खान का स्ट्राइक रेट 175 के करीब रहा. चौके-छक्कों के लिहाज से देखा जाए, तो आजम खान ने मात्र 12 गेंदों पर ही 56 रन बना डाले.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *