भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला इंदौर का होलकर स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। और भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया जो बहुत ही शानदार और असरदार साबित हुआ। भारतीय टीम की ओर से रोहित शर्मा और गिल ने शानदार शुरुआत की।
इस समय शुभ्मन गिल का बल्ला कहर बरपा रहा है उनका बल्ला शानदार फॉर्म में दिखाई दे रहा है इस मैच में उन्होंने शानदार और धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए शतक पूरा किया। शतक का वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा , गिल के द्वारा खेले गए शार्ट के लिए उनकी पीठ थपथपाते हुए दिखाई दे रहे हैं।
https://twitter.com/SaddamAli7786/status/1617839046381953026
भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शुभ्मन गिल ने इस शतक में दोहरा शतक जड़ने के बाद आज फिर शतक लगाया है। इंदौर में खेले गए, तीसरे मुकाबले में शुभ्मन गिल ने अपना शतक पूरा किया। उन्होंने खबर लिखे जाने तक 39 गेंदों में 54 रन बनाए इस दौरान उनके बल्ले से आठ चौके और दो छक्के भी देखने को मिले वहीं इस पारी के 8 ओवर में कुछ ऐसा नजारा देखने को मिला जिसमें शुभ्मन गिल ने लॉकी फर्ग्यूसन के ओवर में बैकवर्ड प्वाइंट के ऊपर से ऐसा शानदार सिक्स लगाया जिसे देखकर रोहित शर्मा भी हैरान हो गए और उन्होंने शिव मंदिर के पास जाकर उनकी पीठ थपथपाई जिसका रिएक्शन सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है।
साल 2003 के वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शोएब अख्तर के खिलाफ सचिन तेंदुलकर ने ऐसा ही अद्भुत शार्ट खेला था। इस मुकाबले में ओपनिंग करने आए रोहित शर्मा और शुभ्मन गिल ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन दिखाया और दोनों ने शतक पूरा किया।