इंदौर के होल्कर स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का तीसरा रोमांचक मुकाबला खेला जा रहा है। इंदौर की इस पिच पर बल्लेबाजों के लिए बल्लेबाजी करना आसान नहीं रहा है। पहली पारी में भारतीय टीम के 109 रन के जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 197 रन बनाके 88 रनों की बढ़त अपने नाम कर ली। 88 रनों की बढ़त का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की तीसरी पारी 167 रनों पर ही सिमट गई।
ऑस्ट्रेलिया के सामने चौथी पारी में जीत के लिए 76 रनों का लक्ष्य था। जो उन्होंने बड़ी ही आसानी के साथ हासिल कर लिया। भारत को मैच जीतने के लिए जल्दी-जल्दी विकेट लेने की दरकार थी और आश्विन ने ठीक ऐसा ही किया। अपने ओवर की दूसरी ही गेंद पर आश्विन ने उस्मान ख्वाजा को शून्य पर आउट करके पवेलियन भेज दिया।अगले ही ओवर में आश्विन की गेंद पर विराट कोहली ने लेग स्लिप में एक जबरदस्त कैच लपका। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
कोहली नहीं बल्कि भरत की बात मानकर लिया रिव्यू
तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 76 रनों की दरकार थी और सभी विकेट बचे हुए थे। पारी के पहले ही ओवर में रविचंद्रन आश्विन ने एक शानदार गेंद फेंक के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा को पवेलियन भेज दिया। इसके बाद क्रीज पर आए टेस्ट कक्रिकेट के नंबर 1 बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन।
मार्नस लाबुशेन अबतक आश्विन की फिरकी को समझ नहीं पाए थे और तीसरे दिन की पिच पाँचवे दिन की तरह बर्ताव कर रही थी। आश्विन ने लाबुशेन को ऑफ स्पिन गेंद फेंकी जो लेग स्लिप में चली गई। लेग स्लिप में फील्डिंग कर रहे विराट कोहली ने हवा में डाइव मारते गेंद को लपक लिया।
आपको बता दें अंपायर ने लाबुशेन को आउट दिया था। जिसके बाद कोहली ने रोहित से डीआरएस लेने के लिए कहा था, लेकिन रोहित ने कोहली को इग्नोर किया और डीआरएस लेने से पहले विकेटकीपर केएस भरत से पूछा, जब विकेटकीपर ने हाँ कहा तब जाकर रोहित ने डीआरएस लिया.
Kohli reaction… pic.twitter.com/HUiIRuA74C
— Nitin Kumar (@NitinKu29561598) March 3, 2023
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने डीआरएस लिया, लेकिन रीप्ले में साफ दिखा बॉल बल्ले से दूर होकर गुजरी है और थाई पैड से लग के गई है। बॉल भले ही बल्ले से न लगी हो लेकिन विराट ने कैच बहुत ही शानदार लपका जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।