VIDEO- रविंद्र जडेजा ने मांजरेकर की ओर बढ़ाया दोस्ती का हाथ, दिल छू लेने वाला वीडियो हुआ वायरल

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 टेस्ट मैचों की रोमांचक बॉर्डर-गावस्कर सीरीज खेली जा रही है। जिसका तीसरा मुकाबला इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जा रहा है। आज मुकाबले का तीसरा दिन हैं और ऑस्ट्रेलिया को जीतने के लिए 76 रनों की दरकार है। भारत को अगर सीरीज 3-0 से अपने नाम करनी है तो 75 रनों के अंदर ही ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम को समेटना होगा। इसके लिए टीम इंडिया को 141 सालों पुराना रिकॉर्ड तोड़ना होगा।

चौथी पारी में 141 साल साल पहले 85 रन बचाए गए थे। अगर टीम इंडिया आज ऑस्ट्रेलिया को हराती है तो ये किसी चमत्कार से कम नहीं होगा। इसी बीच तीसरे दिन का खेल शुरू होने से पहले मैदान पर एक बेहद रोचक वाकया देखने को मिला। दो ऐसे क्रिकेटर जिनकी दुश्मनी जग जाहिर थी। मैदान पर गले मिलते हुए नजर आए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

रविंद्र जडेजा से गलते मिलते हुए दिखे संजय मांजरेकर

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का तीसरा रोमांचक मुकाबला इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जा रहा है। मुकाबले का आज तीसरा दिन है और आज ही इसका नतीजा आ जाएगा। सीरीज के पिछले 2 मुकाबलों का भी नतीजा 3 दिनों के अंदर ही आ गया था।

तीसरे दिन का खेल शुरू होने से पहले मैदान पर एक रोचक वाकया देखने को मिला। खेल शुरू होने से पहले स्टार स्पोर्ट्स के एंकर जतिन सप्रू के साथ पूर्व दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह और संजय मांजरेकर मैच का विश्लेषण कर रहे थे। तभी दिग्गज ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा भी वहीं पहुँच गए।

पहले उन्होंने जतिन सप्रू और हरभजन सिंह से हाथ मिलाया उसके बाद वो संजय मांजरेकर के गले मिलते हुए दिखे। वीडियो जडेजा और मांजरेकर आपस में कुछ बात भी करते हुए दिखे। आपको बता दें रविंद्र जडेजा और संजय मांजरेकर के बीच काफी समय से जुबानी जंग चली आ रही थी। एक बार तो पूर्व क्रिकेटर और कॉमेंटेटर संजय मांजरेकर ने उन्हें फुटकर क्रिकेटर तक कह दिया था। जिसपर खूब बवाल भी मचा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *