VIDEO- तिलक वर्मा ने अर्शदीप के खिलाफ 102 मीटर का छक्का जड़ दिलाई मुंबई को जीत, MI ने मनाया जश्न तो प्रीती ज़िंटा के चेहरे पर पसरा मातम

3 मई की शाम को पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच IPL 2023 का 46 वां मुकाबला मोहाली के मैदान में खेला गया. रोमांच से भरपूर हाई स्कोरिंग रहे इस मैच में मुंबई ने पंजाब पर धमाकेदार जीत दर्ज की. मुंबई के लिए विजयी शॉट युवा खिलाड़ी और बेहतरीन फॉर्म में चल रहे तिलक वर्मा (Tilak Varma) के बल्ले से आया तो जिसे देखकर फिल्ड में मौजूद पंजाब किंग्स की मालकिन प्रीति जिंटा के चेहरे पर मायूसी छा गई. तिलक वर्मा की बल्लेबाजी और प्रीति जिंटा की मायूसी वाला वीडियो सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड कर रहा है.

तिलक के विजयी छक्के पर मायूस हुई प्रीति
मुंबई की तऱफ से धमाकेदार बल्लेबाज कर रहे सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन का विकेट एक के बाद एक कर गिर गया और ऐसा लगने लगा कि मुंबई के लिए मुश्किल न खड़ी हो जाए लेकिन क्रीज पर उतरे तिलक वर्मा ने बिना किसी परेशानी के मुंबई को जीत दिला दी. तिलक वर्मा (Tilak Varma) ने अर्शदीप सिंह को 102 मीटर का जड़ते हुए मुंबई को जीत दिलाई. तिलक के विजयी छक्के से जहां मुंबई इंडियंस कैंप में खुशी की लहर दौड़ गई वहीं पंजाब किंग्स कैंप में मायूसी छा गई जिसे टीम की मालकिन प्रीति जिंटा से चेहरे पर देखा जा सकता था.

10 गेंदों पर ठोके 26 रन
तिलक वर्मा (Tilak Varma) उम्र में सिर्फ 20 साल के हैं लेकिन क्रीज पर उनकी खतरनाक बल्लेबाजी के आगे बड़े बड़े गेंदबाज मुश्किल में आ जाते हैं. इसका नमूना उन्होंने पंजाब के खिलाफ दिखाया जब सिर्फ 10 गेंदों में नाबाद 26 रन ठोक दिए. इन 26 रनों में तीन जोरदार छक्के भी थी जिसमें एक विजयी छक्का भी था.

ऐसा रहा मैच का हाल
मुंबई और पंजाब के बीच खेला गया ये मुकाबला बेहद रोमांचक रहा. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी को मजबूर पंजाब ने लिविंग्सटन के 42 गेंदों पर बनाए नाबाद 82 रन की मदद से 3 विकेट पर 214 रन बनाए थे. मुंबई ने ईशान किशन 75, सूर्यकुमार यादव 66, तिलक वर्मा (Tilak Varma) नाबाद 26 और टिम डेविड नाबाद 19 की मदद से 18.5 ओवर में नाबाद 4 विकेट पर 216 रन बनाकर मैच 6 विकेट से जीत लिया. ईशान किशन प्लेयर ऑफ द मैच रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *