भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया टीम के बीच में चार मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा टेस्ट मुकाबला इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जा रहा है। बता दें कि यह टेस्ट मैच 1 मार्च को शुरू हुआ है और पहले ही दिन भारत की हालत काफी खराब नजर आई भारतीय टीम मात्र 109 रनों पर ऑल आउट हो गई। इसी बीच टेस्ट मैच के दूसरे दिन मैदान पर एक घटना देखने को मिली जिसमें भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा की फिटनेस को लेकर कुछ क्रिकेट फैंस मजे लेते हुए नजर आए। कुछ क्रिकेट फैंस रोहित शर्मा की की फिटनेस लेकर मजे लेने लगे जिसके बाद कप्तान रोहित शर्मा तिलमिला गए इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हुआ है।
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट मुकाबले के दूसरे दिन भारतीय टीम दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने आई थी। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने भारतीय टीम पर 75 रनों की बढ़त हासिल कर ली थी भारतीय टीम के ओपनिंग बल्लेबाज सुमन गिल सस्ते में आउट होकर पवेलियन लौट गए जिसके बाद कप्तान रोहित शर्मा भी जल्दी आउट होकर पवेलियन चलते बने। आउट होने के बाद दर्शक कप्तान रोहित शर्मा की फिटनेस को लेकर मजाक उड़ाने लगे पारी के 11 ओवर के दौरान स्टेडियम में मौजूद दर्शकों की भीड़ से एक जोरदार आवाज आई “अबे औए वड़ापाव”बस यह बात सुनकर कप्तान रोहित शर्मा तिलमिला गए और दर्शकों पर अपना गुस्सा निकालने लगे।
वहीं अगर तीसरे टेस्ट मुकाबले की बात की जाए तो भारतीय टीम का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय टीम मात्र 109 रनों पर ऑल आउट हो गई और ऑस्ट्रेलिया टीम ने 75 रनों की बढ़त हासिल की जिसके बाद भारतीय टीम दूसरे दिन दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने आए और सिर्फ 163 रन ही बना पाए। अब ऑस्ट्रेलिया टीम को जीतने के लिए केवल 76 रनों की जरूरत है और आस्ट्रेलिया टीम को यह बिल्कुल आसान सा नजर आ रहा है और भारतीय टीम पर हार खतरा मंडरा रहा है।