भारतीय टीम ने नए साल की शुरुआत जीत के साथ की है. हार्दिक पंड्या एंड कंपनी ने एक रोमांचक मुकाबले में मेहमानों को 2 रन से मात दी है. श्रीलंका ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया था. टीम इंडिया की शुरुआत कुछ खास नहीं रही. भारत के शीर्ष क्रम के 3 बल्लेबाजों का जादू नहीं चला. लेकिन मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने आए दीपक हुडा ने अपनी कमाल की बल्लेबाजी से सभी का दिल जीत लिया है.
दीपक हुडा ने टीम को मुश्किल समय से तो निकाल ही लिया, लेकिन एक समय ऐसा भी था जब वह गुस्से में दिखे. यह बात 18वें ओवर की है जब दीपक हुडा टीम को एक अच्छे स्कोर तक पहुंचाने के लिए जद्दोजहत कर रहे थे. उस दौरान कसुन रजिथा ने वाइड लाइन के पास गेंद फेंकी और अंपायर ने वाइड गेंद देने से नकार दिया. जिसके बाद हुडा काफी गुस्से में दिखे और उन्होंने अंपायर से कुछ अपशब्द भी कहे. उनकी आवाज स्टंप्स माइक में रिकॉर्ड हो गई. वहीं, अब वह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. ट्विटर पर फैंस उनके गुस्से पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं.
भारतीय ऑलराउंडर ने अपने करारे छक्कों से भारतीय फैंस का जमकर मनोरंजन कर दिया. उन्होंने महज 23 गेंद में 41 रनों की नाबाद पारी खेली. उनकी पारी में 1 चौका और 4 गगनचुंबी छक्के शामिल थे. अक्षर पटेल और दीपक हुडा के बीच 30 गेंद में 61 रन की साझेदारी हुई जिसकी बदौलत टीम इंडिया ने मेहमान टीम के सामने 163 रन का टारगेट रखा.
Kooch suna ???
#indiavsrilanka #T20 #Cricket #DeepakHooda #IndianCricketTeam #India pic.twitter.com/Ze4oqRc90l— Mahesh Khandelwal (@Mahesh__302) January 3, 2023
आखिरी ओवर तक तराजू पर रहा मैच
इस मैच में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली. टीम इंडिया की तरफ से गेंदबाजी शानदार रही लेकिन मेहमान टीम ने भी मैच जीतने के लिए पूरी जान झोंक दी थी. मैच आखिर ओवर तक पहुंच गया. आखिरी ओवर की चार गेंद तक विरोधी टीम को दो छक्कों की जरूरत थी जबकि भारत को दो विकेट की. लेकिन अंत में टीम इंडिया ने 2 रन से जीत दर्ज कर ली. भारत की तरफ से डेब्यूटेंट शिवम मावी ने कमाल की गेंदबाजी की. उन्होंने 4 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. इसके अलावा रफ्तार के सौदागर उमरान मलिक और हर्षल पटेल ने दो-दो विकेट अपने नाम किए.