भारतीय टीम बांग्लादेश के ढाका के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेल रही है. इस मुकाबले में भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी. लेकिन उसकी शुरुआत बहुत ही खराब रही. टीम इंडिया पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल सकी और 186 रन बनाकर ढेर हो गई. इस मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा ने तगड़ी चाल चली और बड़ा फैसला लिया.
लेकिन रोहित शर्मा का यह फैसला उनके ऊपर भारी पड़ गया और उनकी इस गलती की वजह से भारतीय टीम ढेर हो गई और टीम इंडिया के ऊपर अब बांग्लादेश से पहले मैच में हारने का संकट मंडरा रहा है. अगर टीम इंडिया हार जाती है तो रोहित शर्मा के सामने बहुत बड़ी मुसीबत खड़ी हो जाएगी.
रोहित शर्मा का ये फैसला टीम इंडिया पर पड़ा भारी
रोहित शर्मा ने बांग्लादेश के विरुद्ध पहले वनडे मैच में हैरान कर देने वाली प्लेइंग इलेवन का चुनाव किया. जैसा कि आप सब जानते हैं कि बीसीसीआई ने पहले वनडे से पहले अचानक से ऋषभ पंत को वापस भारत बुला लिया. ऐसे में रोहित शर्मा को भी भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में चयन को लेकर बड़ा फैसला करना पड़ा.
दरअसल, रोहित शर्मा ने ऋषभ पंत के बाहर होने के बाद प्लेइंग इलेवन में विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में ईशान किशन को नहीं चुना, बल्कि उन्होंने केएल राहुल को ही विकेटकीपर के रूप में चुन लिया है और उन्हें भारतीय टीम की तरफ से नंबर पांच पर बल्लेबाजी के लिए भेजा. रोहित शर्मा ने यह फैसला तो भारतीय टीम की भलाई के लिए लिया था. लेकिन शायद उनका यह फैसला भारतीय टीम की हार का कारण बन सकता है.
भारतीय टीम गवां सकती है मैच
केएल राहुल ने नंबर पांच पर उतरकर भारतीय टीम की तरफ से 73 रन की बेहतरीन पारी खेली. लेकिन अब देखना होगा कि वह विकेटकीपिंग के दौरान कैसा प्रदर्शन करते हैं. केएल राहुल को 50 ओवरों के मैच में विकेटकीपिंग का ज्यादा अनुभव नहीं है. ऐसे में अगर वह विकेटकीपिंग के दौरान गलती करते हैं तो टीम इंडिया मुकाबला हार सकती है और रोहित का यह फैसला भारतीय टीम पर बहुत भारी पड़ सकता है.