बांग्लादेश के विरुद्ध भारतीय टीम वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेलने में व्यस्त चल रही है. इस मुकाबले में भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है. हालांकि टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही है. भारतीय टीम के शुरुआती 3 विकेट गिर चुके हैं और कप्तान रोहित शर्मा भी पवेलियन लौट चुके हैं. रोहित शर्मा 31 गेंदों में 27 रन की पारी खेलकर आउट हो गए. रोहित शर्मा भले ही बड़ी पारी खेलने से चूक गए. लेकिन उन्होंने एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली और पूर्व कप्तान का रिकॉर्ड चकनाचूर कर दिया.
रोहित शर्मा ने रचा इतिहास
रोहित शर्मा बांग्लादेश के विरुद्ध मैच में बतौर ओपनर मैदान पर उतरे और उन्होंने 27 रन की पारी खेली. अपनी पारी में रोहित ने 4 चौके और एक छक्का भी लगाया और इसी के साथ उनके वनडे क्रिकेट में 9403 रन हो गए और उन्होंने बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली. साथ ही उन्होंने पूर्व भारतीय कप्तान को भी पीछे छोड़ दिया.
तोड़ा पूर्व भारतीय कप्तान का रिकॉर्ड
रोहित शर्मा ने जैसे ही बांग्लादेश के विरुद्ध मैच में 3 रन बनाए, उन्होंने वनडे में भारत के लिए सर्वाधिक रन बनाने के मामले में पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन को पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने टीम इंडिया के लिए 334 वनडे मैच खेले थे और इस दौरान 308 पारियों में उनके बल्ले से 9378 रन निकले थे. जबकि रोहित शर्मा के अब 9403 रन हो गए हैं.
यह रन रोहित शर्मा ने 233 मैचों में ही बना डाले हैं. इसी के साथ रोहित भारत की तरफ से वनडे में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में छठे पायदान पर पहुंच गए हैं और मोहम्मद अजहरुद्दीन को उन्होंने सातवें पायदान पर धकेल दिया है. वैसे भारत की तरफ से सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है, जिन्होंने 463 मैचों में 18426 रन बनाए थे. इस दौरान उन्होंने 49 शतक भी लगाए थे.