भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ पहला वनडे मैच खेल रही है. इस मुकाबले में बांग्लादेश टीम के कप्तान लिटन दास ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का निर्णय किया है. यानी भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरेगी. बांग्लादेश के विरुद्ध पहले वनडे में कप्तान रोहित शर्मा काफी बड़े बदलाव के साथ उतरे हैं. विराट, रोहित, केएल राहुल जैसे दिग्गजों की वापसी हुई है, तो वहीं रोहित शर्मा ने एक खिलाड़ी को डेब्यू का मौका दिया है.
इस युवा खिलाड़ी का हुआ डेब्यू
बांग्लादेश के विरुद्ध पहले वनडे मैच के लिए रोहित शर्मा ने कुलदीप सेन को डेब्यू करने का मौका दिया है. कुलदीप सेन 26 साल के हैं, जो आईपीएल में 7 मैच खेल चुके हैं और उनका प्रदर्शन भी काफी अच्छा रहा. कुलदीप सेन को कप्तान रोहित शर्मा ने अपने हाथों से डेब्यू कैप सौंपी और डेब्यू कैप पाकर वह काफी खुश नजर आए.
A special moment! ☺️
Congratulations to Kuldeep Sen as he is set to make his India debut!
He receives his #TeamIndia cap from the hands of captain @ImRo45. #BANvIND pic.twitter.com/jxpt3TgC5O
— BCCI (@BCCI) December 4, 2022
भारत की प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, मोहम्मद सिराज, कुलदीप सेन.
बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन
लिटन दास (कप्तान), एनामुल हक, नजमुल हुसैन संतो, शाकिब अल हसन, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमुदुल्लाह, अफीफ हुसैन, मेहदी हसन मिराज, हसन महमूद, मुस्तफिजुर रहमान, इबादत हुसैन.