43 चौके-16 छक्के, हर ओवर में बाउंड्री की बरसात, ईशान-सूर्या की चमक के आगे फीका पड़ा पंजाब, रोहित ने तोड़ा शिखर का ख्वाब

आईपीएल 2023 का 46वां मुकाला पंजाब किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस (PBKS vs MI) के बीच खेला गया। यह मुकाबला पंजाब के हॉमग्राउंड पंजाब क्रिकेट असोशिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था।

पहले बल्लेबाजी करते हुए शिखर धवन एंड कम्पनी ने निर्धारित 20 ओवर में मुंबई के सामने 215 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा था। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस की टीम ने इसे 7 गेंद शेष ही जीत दर्ज की। मुंबई ने पंजाब को 6 विकेट से हराया। हम इस आर्टिकल में दोनों टीम के बीच खेले गए मैच के हाइलाइट्स के बारे में जानेंगे।

PBKS vs MI: मुंबई को मिली पहली सफलता
पंजाब के लिए पारी की शुरूआत करने उतरे प्रभसिमरन इस मैच में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए। वह इस मैच में केवल 7 गेंद खेल कर 9 रन ही बना सके। वह पारी के दूसरे ओवर में लिकेट के पीछे ईशान किशन के हाथ में कैच आउट हुए। उनका विकेट युवा तेज गेंदबाज अरशद खान ने चटकाया।

PBKS vs MI: धवन और शॉर्ट ने पारी को संभाला
पहला विकेट 13 रन के स्कोर पर गिरने के बाद शिखर धवन और मैत्यू शॉर्ट ने अपनी तेज तर्रार पारी से टीम के स्कोर को 50 के पार पहुंचाया। इसी बीच दोनों खिलाड़ियो के बीच 49 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी हुई।

PBKS vs MI: शिखर धवन हुए पीयूष चावला का शिकार
पारी का 8वां ओवर चल रहा था। इस दौरान गेंद की कमान स्पिनर गेंदबाज पीयूष चावला के हाथे में थी। धवन उनके ओवर की पहली गेंद पर एक बाउंड्री लगा चुके थे। इसके बाद भी वह अगली गेंद को आगे बढ़ कर मारने की कोशिश करते है। लेकिन, चावला की चालाकी से बीट हो जाते है और ईशआन किशन उन्हें स्टंप आउट कर देते है। धवन ने 20 गेेंदो में 30 रन की पारी खेली। उन्का विकेट 62 रन पर गिरा।

PBKS vs MI: मैथ्यू शॉर्ट हुए क्लीन बोल्ड
मैथ्यू शॉर्ट इस मुकाबले में सधी हुई बल्लेबाजी कर रहे ते। लेकिन, भी चावली की करामाती गेंद को समझने में नाकाम हुए ओवर 12वें ओवर की दूसरी गेंद पर 95 रन के स्कोर पर क्लीन बोल्ड होकर पवेलियन लौटे। उन्होंने आउट होने से पहले 27 रन की पारी खेली।

PBKS vs MI: जितेश और लियाम लिविंगस्टोन ने की गेंदबाजो की कुटाई

शॉर्ट के जाने के बाद टीम को एक मजबूत साझेदारी की जरूरत थी। जो जितेश शर्मा और लियम ने दिलाई। उन्होंने जोफ्रा आर्चर की इस मुकाबले में जमकर सुताई की। उनके स्पेल के दूसरे ओवर में यानी 13वें ओवर में दोनों ने मिलकर 21 रन बटोरे। इस दौरान दोनों ने इस गेंदबाज पर कोई रहम नहीं की।

PBKS vs MI: 150 के पार पहुंचा पंजाब
पंजाब किंग्स ने पारी को ठोस आयाम देते हुए महज 16 ओवर में ही 150 रन के पार स्कोर खड़ा कर लिय़ा ता। इस दौरान लियाम 49 और जितेश 14 गेंदो में 26 रन बनाकर क्रीज पर जमें हुए थे।

PBKS vs MI: अरशद के 17वें ओवर में आए 14 रन
17वें ओवर की कमान तेज गेंदबाज अरशद के हाथ में थी। उन्होंने इस ओवर में कुल 14 रन दिए। यह रन जितेश के बल्ले से निकले। उन्होंने इस ओवर में एक चौका और एक छक्का जड़ा।

PBKS vs MI: लिंविंगस्टोन ने ठोका अर्धशतक

मुंबई के खिलाफ मुकाबले में लियाम लिविंगस्टोन एक अलग इरादे लेकर मैदान पर उतरे थे। उन्होंने 32 गेंदो में पारी के 18वें ओवर में चौका जड़कर अपना अर्दशतक पूरा किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *