जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार तीनों भारतीय टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज हैं और टीम इंडिया की तेज गेंदबाजी की ताकत है. जब भी ये तीनों भारतीय टीम के लिए एक साथ खेलते हैं तो विपक्षी टीम के बल्लेबाजों के लिए मुसीबत बन जाते हैं. लेकिन इन तीनों में से कौन सबसे अच्छा गेंदबाज है, अक्सर इसको लेकर तुलना होती रहती है. शमी, भुवनेश्वर और जसप्रीत बुमराह तीनों लगभग बराबर मैच खेल चुके हैं. आइए देखते हैं किसने ज्यादा विकेट चटकाए हैं.
मोहम्मद शमी
मोहम्मद शमी भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज हैं. मोहम्मद शमी भारतीय टीम के लिए अब तक तीनों फॉर्मेट में कुल मिलाकर 159 मैच खेल चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 386 विकेट चटकाए हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 56 रन देकर 6 विकेट रहा है.
भुवनेश्वर कुमार
भुवनेश्वर कुमार भारतीय टीम के तेज गेंदबाज हैं, जिन्होंने 2012 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था. तब से लेकर अब तक वह क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में 216 मैच खेल चुके हैं और इस दौरान वह 282 विकेट निकालने में कामयाब रहे. भुवनेश्वर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 82 रन देकर 6 विकेट रहा है. उनका बॉलिंग औसत भी काफी अच्छा रहा है.
जसप्रीत बुमराह
जसप्रीत बुमराह की बात करें तो उन्होंने 2016 में डेब्यू किया था. तब से लेकर अब तक वह टीम इंडिया के लिए 160 मैच खेल चुके हैं और इस दौरान वह 318 विकेट निकालने में सफल हुए हैं. जसप्रीत बुमराह का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 19 रन देकर 6 विकेट रहा है.