शतक पर शतक ठोके जा रहे ये युवा खिलाडी, जल्द कर सकते हैं टीम इंडिया में डेब्यू

भारतीय क्रिकेट टीम में जगह पाने को युवा क्रिकेटरों की लंबी लाइन लगी हुई है. कुछ खिलाड़ी तो ऐसे हैं, जो लगातार शानदार प्रदर्शन कर भारतीय टीम में जगह पाने के लिए दस्तक दे रहे हैं. ये खिलाड़ी लगातार शतक पर शतक ठोके जा रहे हैं और इनको अब डेब्यू करने से रोकना बहुत मुश्किल है. जल्द ही आप इन्हें टीम इंडिया में खेलते हुए देख सकते हैं.

रजत पाटीदार

रजत पाटीदार को आपने आईपीएल 2022 में खूब धमाल मचाते हुए देखा होगा. वह घरेलू क्रिकेट में भी जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे हैं. पाटीदार ने न्यूजीलैंड ए के विरुद्ध इंडिया-ए की तरफ से नाबाद 109 रन की पारी खेली. पिछली चार पारियों में रजत पाटीदार दो शतक जड़ चुके हैं. इसी तरह का प्रदर्शन अगर वह लगातार करते रहते हैं तो उन्हें जल्द ही भारतीय टीम में खेलने का मौका मिल सकता है.

सरफराज खान

सरफराज खान इंडिया ए टीम का हिस्सा हैं और फिलहाल न्यूजीलैंड-ए के विरुद्ध खेलने में व्यस्त हैं. सरफराज खान बहुत ही जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं. पहले उन्होंने रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट में खूब धमाल मचाया था और लगातार शतकीय पारियां खेली थी. 9 पारियों में ही उन्होंने 982 रन बना डाले थे. उन्होंने 4 शतक और 2 अर्धशतक लगाए थे.

प्रियंक पांचाल

प्रियंक पांचाल घरेलू क्रिकेट में गुजरात टीम के लिए खेलते हैं. उन्होंने गुजरात के लिए रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया. पिछले सीजन में उन्होंने 898 रन बनाए थे और कई शतकीय पारियां भी खेली थीं. वह लगातार बेहतरीन खेल दिखा रहे हैं और जल्द टीम इंडिया के लिए डेब्यू कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *