साल 2022 का आखिरी महीना चल रहा है. भारतीय टीम इस साल 2 टेस्ट मैच और खेलने वाली है. वहीं इस समय ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, पाकिस्तान और वेस्टइंडीज जैसी टीमों के बीच भी टेस्ट मुकाबले खेले जा रहे हैं. लेकिन इसी बीच साल 2022 में टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाली टीमों की सूची भी सामने आ चुकी है. आइए देखते हैं इस सूची में भारतीय टीम किस पायदान पर है.
इंग्लैंड
इंग्लैंड की टीम साल 2022 में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाली टीम बनी हुई है. इस साल इंग्लैंड की तरफ से आठ बल्लेबाजों ने कुल मिलाकर 20 शतक लगाए हैं, जिनमें जॉनी बेयरस्टो ने 6 और जो रूट ने पांच शतकीय पारियां खेली.
पाकिस्तान
पाकिस्तान की टीम इस सूची में दूसरे पायदान पर है. पाकिस्तान की तरफ से टेस्ट में इस साल अब तक 11 शतक लगे हैं, जो पांच बल्लेबाजों द्वारा लगाए गए हैं.
ऑस्ट्रेलिया
इस सूची में ऑस्ट्रेलिया की टीम तीसरे पायदान पर पहुंच गई है जिसकी तरफ से इस साल टेस्ट क्रिकेट में 10 शतक लगे हैं, जिसमें एक दोहरा शतक भी शामिल है.
न्यूजीलैंड
न्यूजीलैंड की टीम इस सूची में चौथे पायदान पर है, जिसने इस साल टेस्ट में अब तक 9 शतक लगाए हैं और उसका टेस्ट में प्रदर्शन जबरदस्त रहा है.
भारत
भारतीय टीम की बात करें तो इस साल टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा. इस लिस्ट में टीम इंडिया सबसे पीछे नजर आती है. भारतीय टीम ने वैसे इस साल ज्यादा टेस्ट मैच नहीं खेले. लेकिन भारत ने साल 2022 टेस्ट में केवल चार शतक ही लगाए हैं.