भारतीय टीम बांग्लादेश से पहला वनडे मैच हार चुकी है. जिस तरह से भारतीय टीम ने आज बांग्लादेश के विरुद्ध मैच में प्रदर्शन किया. हर तरफ टीम इंडिया की थू-थू हो रही है. पहले बल्लेबाजी करते हुए पहले तो भारतीय टीम 186 रन पर ही ढेर हो गई और पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल सकी. तो वहीं जब भारतीय टीम गेंदबाजी करने उतरी, तो ना केवल भारतीय टीम ने खराब गेंदबाजी की, बल्कि फील्डिंग में भी बहुत गलतियां की.
लेकिन बांग्लादेश की टीम के जीतने में केवल बांग्लादेश के खिलाड़ियों का ही योगदान नहीं रहा, बल्कि एक भारतीय खिलाड़ी का भी बहुत बड़ा हाथ रहा है. इस भारतीय खिलाड़ी ने बांग्लादेश की टीम को जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. यह वही खिलाड़ी है, जिसकी वजह से भारत पहले एशिया कप और टी20 वर्ल्ड कप जैसे टूर्नामेंट हार चुका है.
इस भारतीय खिलाड़ी ने बांग्लादेश को जिताने में की मदद
दरअसल वो खिलाड़ी कोई और नहीं, बल्कि भारत के बेहतरीन बल्लेबाज केएल राहुल है. केएल राहुल आज मैच में पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे और उन्होंने 70 गेंदों में 73 रन की बेहतरीन पारी खेली. केएल राहुल की बल्लेबाजी देख हर कोई उनकी तारीफ करने लगा. लेकिन जब वह विकेटकीपिंग करने उतरे तो उन्होंने अपने शर्मनाक प्रदर्शन से सबको हैरान कर दिया. भारतीय टीम जीत के काफी करीब पहुंच चुकी थी. लेकिन विकेटकीपिंग के दौरान केएल राहुल ने एक आसान-सा कैच छोड़ दिया और टीम इंडिया के हाथ से मुकाबला निकल गया.
India missed Rishabh Pant the wicket keeper today. #INDvsBangladesh#KLRahul pic.twitter.com/cJJ7GM6p60
— h ▫️ (@hunny_exe) December 4, 2022
बांग्लादेश की टीम 45 ओवर में 9 विकेट खोकर 179 रन बना चुकी थी और उस समय भारतीय टीम जीत के नजदीक पहुंच गई थी. लेकिन फिर मेहंदी हसन बल्लेबाजी करने उतरे और फिर उन्होंने आकर धमाल मचाना शुरू कर दिया. मगर जब बांग्लादेश को जीत के लिए 32 रनों की जरूरत थी, तब मेहदी हसन ने हवा में शॉट खेला था. इस हवाई शॉट के नीचे विकेटकीपर केएल राहुल थे और आसान कैच भी लग रहा था. मगर राहुल ने यह कैच छोड़ दिया. यदि राहुल यह कैच लेते, तो टीम इंडिया 31 रन से मैच जीत गई होती. उस वक्त भारतीय टीम को एक ही विकेट की तलाश भी थी.