भारतीय टीम के हरफनमौला गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पिछले काफी समय से चोट के कारण टीम से बाहर चल रहे हैं। बुमराह की वापसी के संकेत फिलहाल नजर नहीं आ रहे हैं। जिसके कारण भारतीय टीम अब उनकी जगह कोई एक नया तेज गेंदबाज खोज रही है। जो उनकी तरह तेज आग उगलती हुई गेंदबाजी कर सके और विपक्षी बल्लेबाजों की नाक में दम कर सके। जसप्रीत बुमराह की यह कमी एक खिलाड़ी पूरी कर सकता है जिसके बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं।
इरफ़ान पठान की निगरानी में तैयार हुआ भारत का सबसे घातक गेंदबाज़
दरअसल, टीम इंडिया में जो खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह की जगह खाने वाला है वो और कोई नहीं बल्कि जम्मू कश्मीर के युवा तेज गेंदबाज वसीम बशीर का है। जो बहुत जल्द टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की कर सकते हैं। इस 22 साल के गेंदबाज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जो बल्लेबाजों के सिर पर तेज बाउंसर मार रहा है।
बशीर 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर सकते हैं। खास बात ये है कि ये तेज गेंदबाज उमरान मलिक की तरह ही जम्मू-कश्मीर से आते हैं। मतलब कश्मीर घाटी से भारत को एक और तेज गेंदबाज मिलने वाला है।
इरफ़ान पठान हैं बशीर के मेंटो
आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर इरफान पठान अक्सर युवा तेज़ गेंदबाज़ों की सहायता करते हुए नज़र आ सकते हैं। उमरान मलिक की सफलता में भी इरफान का बहुत बड़ा हाथ है। ऐसे में वह अब युवा वसीम बशीर के भी मेंटोर की भूमिका निभा रहे हैं। जिस तरह से बशीर गेंदबाज़ी कर रहे हैं उससे यही प्रतीत होता है कि वह बहुत जल्दी कुछ बड़ा करने वाले हैं।