साउथअफ्रीका और नीदरलैंड्स के बीच 2 वनडे मैचों की सीरीज खेली जा रही है। सीरीज में साउथ अफ्रीका के 1-0 से आगे चल रही है। सीरीज का दूसरा मुकाबला आज वांदर्स के मैदान में खेला जा रहा है। जिसमें नीदरलैंड्स के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने टॉस जीत के पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। जो कि उनके लिए सही साबित नहीं हुआ। पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका की शुरुआत अच्छी नहीं हुई।
मात्र 16 रन के स्कोर पर कप्तान बवूमा पवेलियन लौट गए। ठीक 16 रन बाद यानी 32 के स्कोर पर विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डि कॉक भी चलते बने। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए ऐडन मार्करम ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ दिया। शतक के बाद उन्होंने बड़े ही अच्छे अंदाज उसका जश्न मनाया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
In the form of his life and he finally does it!
Aiden Markram gets his first career ODI century
South Africa is currently 199/4.#SAvsNED pic.twitter.com/pYTBOQXQyP
— SuperSport (@SuperSportTV) April 2, 2023
ऐडन मार्करम खेली वनडे की सबसे बड़ी पारी
साउथअफ्रीका और नीदरलैंड्स के बीच 2 वनडे मैचों की सीरीज खेली जा रही है। सीरीज में साउथ अफ्रीका के 1-0 से आगे चल रही है। सीरीज का दूसरा मुकाबला आज वांदर्स के मैदान में खेला जा रहा है। पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका की शुरुआत अच्छी नहीं हुई। 32 रन पर ही दोनों सलामी बल्लेबाज आउट होके पवेलियन लौट गए। इसके बाद मोर्चा संभाला चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए ऐडन मार्करम ने।
उन्होंने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए मात्र 86 गेंदों में शतक जड़ दिया। आउट होने से पहले मार्करम अपने वनडे करियर का सबसे बड़ा स्कोर बनाकर गए। इससे पहले उनका उच्च स्कोर 96 रन था जो इसी साल श्रीलंका के खिलाफ बनाया था। मार्करम ने 126 गेंदों में 175 रनों की शानदार पारी खेली। उन्होंने 110 रन तो मात्र 24 गेंदों पर चौकों और छक्कों की मदद से ही बना दिए। उनकी इस आतिशी पारी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।