भारतीय महिला टीम ने हाल में अंडर-19 विश्व कप जीत कर पूरी दुनिया को अपना दीवाना बना दिया है। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पहली बार कोई आईसीसी ट्रॉफी पर कब्जा किया जिसके बाद भारतीय फैंस अपने भावनाओं पर लगाम नहीं लगा पाए। बीसीसीआई सेक्रेटरी जय शाह ने आज भारत-न्यूजीलैंड तीसरे टी20 मैच में महिला टीम को आमंत्रित किया था। जिस दौरान उनका सम्मान किया गया। सम्मानित होने के बाद भारतीय महिला टीम चमकीली गाड़ियों में बैठकर स्टेडियम के राऊंड लगाते हुए नजर आई जिसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
गौरव की दौड़ लगाती नजर आई भारतीय महिला टीम
भारतीय महिला टीम ने साऊथ अफ्रीका में आयोजित अंडर-19 विश्व कप में इंग्लैंड को 7 विकटों से शिकस्त देकर पहली आईसीसी ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। टीम के इस जीत से पूरा देश आज गर्व महसूस कर रहा है खासकर वो लड़कियां जो अपने सपनों को पंख देना चाहती है।
बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी, उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला, सेक्रेटरी जय शाह और मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर टीम का सम्मान करते हुए नजर आए। बीसीसीआई द्वारा 5 करोड़ की राशि महिला टीम भेंट की गई। जिसके बाद सचिन तेंदुलकर जोशीला भाषण देते हुए भी नजर आए थे।
कार्यक्रम के अंत में महिला टीम की कप्तान शेफाली वर्मा हाथ में ट्रॉफी और साऱी खिलाड़ियों ने हाथ में देश के झंडे को पकड़कर चमकीली गाड़ियों में बैठकर नरेंद्र मोदी स्टेडियम के चक्कर लगाते हुए नजर आती है। जिस दौरान पूरा स्टेडियम उनका सम्मान करते हुए नजर आया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।
Special Triumph
Special Celebrations
At the World’s Largest Cricket Stadium – Narendra Modi Stadium, Ahmedabad ️That moment when @TheShafaliVerma & Co. enjoyed a lap of honour for their #U19T20WorldCup glory #TeamIndia pic.twitter.com/lzf2LLGzJf
— BCCI Women (@BCCIWomen) February 1, 2023