VIDEO- वर्ल्ड चैंपियन बनकर भारत लौटीं बेटियों का देश में बैंड-बाजे के साथ हुआ भव्य स्वागत, गर्व से चोड़ा हुआ देशवासियों का सीना

दक्षिण अफ्रीका में भारतीय महिला टीम ने अंडर 19 विश्व कप (Under 19 World Cup) जीतकर इतिहास रच दिया है। शेफाली वर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने ये कारनामा कर हर किसी का दिल जीत लिया।

अब इस खिताब को लेकर बेटियां अपनी सरजमीं पर वापसी कर चुकी हैं। ऐसे में जाहिर तौर पर इनका स्वागत होना तो लाजमी ही था। सोशल मीडिया पर इसी से जुड़े जश्न का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें युवा खिलाड़ियों का खास अंदाज में बैंड-बाजे के साथ स्वागत किया गया है।

ट्रॉफी लेकर देश लौटी टीम इंडिया का हुआ भव्य स्वागत

अफ्रीकी सरजमीं पर अपने काबिलियत का हुनर दिखाकर वापस भारत लौटते ही पहले इन खिलाड़ियों का स्वागत अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में किया गया। इस दौरान सचिन तेंदुलकर जैसे महान दिग्गजों से लेकर बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी और सचिव जय शाह भी मौजूद रहे। टीम इंडिया की जीत के बाद कप्तान रहीं शेफाली वर्मा एंड कंपनी को खास सम्मान दिया गया।

इसके अलावा अब जैसे-जैसे ये महिला खिलाड़ी अपने-अपने घर पहुंच रही हैं इनका धूम-धाम से वेलकम किया जा रहा है। इसका अंदाजा आप वायरल हो रही वीडियो को देखकर लगा सकते हैं।

जीप पर सहरावत ने की धमाकेदार एंट्री

अंडर-19 वर्ल्ड कप में बल्ले से हर मैच में कहर बरपाने वाली श्वेता सहरावत (Shweta Sehrawat) का अपने घर यानी राजधानी दिल्ली में शानदार स्वागत हुआ। उन्होंने जीप की बोनट पर बैठकर जबरदस्त एंट्री मारी। आपको बता दें कि इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में सहरावत पहले स्थान पर रहीं।

वीडियो में आप देख सकते हैं कि दिल्ली में श्वेता के स्वागत का जबरस्त इंतजाम किया गया था। फूल और माला पहनाकर लोगों ने अपनी इस बिटिया का खास अंदाज में स्वागत किया। चलती जीप पर बैठी श्वेता खुद भी ढोल नगाड़ों की थाप पर नाचती और जश्न मनाती नजर आईं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *