बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आईपीएल का एक शानदार मुकाबला खेला जा रहा है। आईपीएल के इतिहास की दो तगड़ी टीमें मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। जिसमें बैंगलोर के कप्तान फाफ डू प्लेसिस ने टॉस जीत के पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। बैंगलोर के गेंदबाजों ने अपने कप्तान का यह फैसला बिल्कुल सही साबित किया।
तीसरे ही ओवर में तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने सलामी बल्लेबाज ईशान किशन को आउट करके पवेलियन भेज दिया। इसके बाद अगले ही ओवर में रीस टॉपली ने ग्रीन को भी बोल्ड करके पवेलियन वापस भेज दिया।मुंबई की टीम को अगले ही ओवर में तगड़ा झटका लगते लगते रह गया। कप्तान रोहित शर्मा का एक आसान सा कैच सिराज और कार्तिक ने मिलके छोड़ दिया। जिसके बाद विराट कोहली दोनों खिलाड़ियों पर नाराज होते हुए दिखे। सोशल मीडिया पर जिसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
सिराज ने छोड़ा रोहित का कैच तो गुस्सा हुए कोहली
बैंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे इस रोमांचक मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत बड़ी ही खराब रही। मुंबई के दो शुरुआती बल्लेबाज सस्ते में ही पवेलियन लौट गए। कप्तान रोहित शर्मा भी आज लय में नहीं दिख रहे थे। गेंद उनके बल्ले पर ठीक से आ नहीं रही थी । और इसी बीच मोहम्मद सिराज की एक बॉउन्सर गेंद को वो पुल मारने के चक्कर में हवा में दे बैठे। सिराज गेंद की ओर दौड़े , तो विकेट के पीछे से दिनेश कार्तिक भी कैच पकड़ने के लिए दौड़ पड़े।
गेंद के पास पहुँच के दोनों ही खिलाड़ी आपस में टकरा गए। जिस कारण रोहित का आसान सा कैच छूट गया। ये देखने के बाद पास में फील्डिंग कर रहे विराट कोहली दोनों ही खिलाड़ियों पर गुस्सा होते हुए दिखे। सोशल मीडिया पर कोहली के गुस्से का वीडियो जमकर वायरल हो रहा। हालांकि आपको बता दें रोहित इसके बाद बहुत देर तक क्रीज पर नहीं टिक सके अगले ही ओवर की पहली गेंद पर वो पवेलियन लौट गए थे।
— Manvi Nautiyal (@ManviNautiyal) April 2, 2023