रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस (RCB vs MI) के बीच आईपीएल 2023 (IPL 2023) का पांचवां मुकाबला एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु में खेला जा रहा है। इस मैच में मुंबई के बल्लेबाज तिलक वर्मा (Tilak Verma) ने ऐसा हेलीकॉप्टर शॉट जड़ा, जिसे देखकर हर कोई दंग रह गया। हेलीकॉटर शॉट लगाने के मामले में उन्होंने एमएस धोनी (MS Dhoni) को भी पीछे छोड़ दिया।
बता दें कि इस मैच में कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाए।
तिलक वर्मा ने खेला हेलीकॉप्टर शॉट
दरअसल, ये घटना 19.6 ओवर की है, जब हर्षल पटेल गेंदबाजी कर रहे थे। उनकी गेंदबाजी पर तिलक वर्मा (Tilak Verma) ने हेलीकॉप्टर शॉट लांग ऑन पर खेल दिया। गेंद सीधा दर्शक दीघा में पहुंच गई। इसी के साथ तिलक के खाते में 6 रन भी दर्ज हो गए। उनका ये छक्का इतना बेहतरीन था कि हर कोई इसे देखता ही रह गया। तिलक वर्मा (Tilak Verma) का हेलीकॉप्टर शॉट एमएस धोनी (MS Dhoni) की याद दिलाता है। माही भी आखिरी मौके पर इसी प्रकार के शॉट खेलकर पारी का अंत करते थे। इसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
तिलक वर्मा ने जड़ा अर्धशतक
गौरतलब है कि RCB के खिलाफ जब धुरंधर बल्लेबाज फेल हुए तो तिलक वर्मा (Tilak Verma) ढाल बनकर खड़े रहे और अर्धशतक जमाया। तिलक 84 रन बनाकर नाबाद रहे। इस दौरा उन्होंने 4 छक्के और 9 चौके भी जमाए। उनके आलावा नेहाल वढेरा ने ताबड़तोड़ 21 रन जबकि अरशद खान 15 रन बनाकर नाबाद रहे।
वहीं, RCB की तरफ से कर्ण शर्मा ने 2 जबकि सिराज, टोप्ले, आकाश दीप, हर्षल पटेल और ब्रेस वेल ने 1-1 विकेट लिया। बता दें कि मुंबई का टॉप ऑर्डर 20 रन तक नहीं बना पाया। रोहित शर्मा 1 रन, ईशान किशन 10 रन, कैमरून ग्रीन 5 जबकि सूर्यकुमार यादव 15 रन बनाकर पवेलियन लौटे।