अहमदाबाद में खेले जा गए 44वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की टीम गुजरात टाइटंस की गेंदबाजी के सामने ताश के पत्तों की तरह बिखर गई है. जिसकी वजह से इस मुकाबले में दिल्ली की टीम पुरी तरह से मुसीबत में फंसी गई. दिल्ली ने 54 रनों के स्कोर पर 5 विकेट गंवा दिए.
वहीं इस मैच में कप्तान डेविड वॉर्नर (David Warner) से काफी उम्मीदें थी कि वह बड़ी पारी खेलकर अपनी टीम को अच्छी शुरूआत दिलाएंगे. लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण प्रियम गर्ग ने वार्नर को रन आउट कर दिया. जिसके बाद वह गुस्से में आग बबूला हो गए.
प्रियम गर्ग ने डेविड वॉर्नर को कराया रन आउट
दिल्ली कैपिटल्स की टीम का प्रदर्शन का भले ही सीजन में अच्छा नहीं रहा हो, लेकिन कप्तान डेविड वॉर्नर (David Warner) ने हर मैच में अपना बेस्ट दिया है. उन्हें बल्ले से निरंतर रन देखने को मिल रहे हैं. वह इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में 7वें पायदान पर है. वार्नर ने अभी तक खेले गए 8 मुकाबलों में 308 रन बनाए हैं. लेकिन वह इस मैच 2 रन बनाकर आउट हो गए.
दरअसल हुआ कुछ यूं था कि पारी की शुरूआत करने डेविड वार्नर (David Warner) को प्रियम गर्ग ने पारी के दूसरे ओवर में रन आउट कराया दिया. गर्ग ने हार्दिक पांड्या की लेंथ गेंद को मिड विकेट के फ़ील्डर के पास पुश किया.
वॉर्नर रन के लिए भाग गए, लेकिन प्रियम ने एन मौके पर मना किया, वॉर्नर वापस नहीं आ पाए, राशिद खान ने गेंद उठाया और भागते हुए नॉन स्ट्राइकर एंड पर जाकर गिल्लियां बिखेर दीं.
प्रियम गर्ग पर भड़के डेविड वॉर्नर ने निकाला गुस्सा pic.twitter.com/dVEZKLdRsq
— Cricket Khelo (@cricketkhelo11) May 2, 2023