पाकिस्तान और हांगकांग के बीच एशिया कप-2022 में शुक्रवार को एक मैच खेला गया, जिसे पाकिस्तान की टीम ने पूरे 155 रन के विशाल अंतर से जीत लिया. इसी के साथ पाकिस्तान की टीम दुनिया की उन टीमों में शामिल हो गई, जिसके नाम नाम अंतरराष्ट्रीय T20 में सबसे बड़े अंतर से जीत दर्ज करने का रिकॉर्ड है. आइए देखते हैं टॉप 5 टीमों की सूची.
श्रीलंका
श्रीलंका की टीम एक समय बहुत ही खतरनाक रही. श्रीलंका और केन्या के बीच 14 सितंबर 2007 को एक T20 मैच खेला गया था. यह मुकाबला जोहान्सबर्ग में हुआ, जिसमें श्रीलंकाई टीम ने 261 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. लेकिन केन्या की टीम लक्ष्य को पूरा नहीं कर पाई और श्रीलंकाई टीम के खाते में 172 रनों से जीत दर्ज हो गई.
पाकिस्तान
पाकिस्तान की टीम इस सूची में दूसरे नंबर पर आती है. पाकिस्तान ने 2 सितंबर 2022 को हांगकांग के विरुद्ध खेले गए मैच में 155 रन के विशाल अंतर से जीत दर्ज की. इतना ही नहीं इससे पहले पाकिस्तान ने 1 अप्रैल 2018 को वेस्टइंडीज के विरुद्ध कराची में खेले गए टी-20 मैच में 143 रन के बड़े अंतर से जीत हासिल की थी.
भारत
भारतीय टीम इस सूची में तीसरे नंबर पर आती है. भारतीय टीम ने 2018 में 29 जून को डबलिन में आयरलैंड के विरुद्ध एक मैच खेला था, जिसमें 214 रन का स्कोर खड़ा किया था और वो मुकाबला टीम इंडिया ने 143 रनों के बड़े अंतर से जीता था.
इंग्लैंड
इंग्लैंड की टीम इस सूची में चौथे नंबर पर आती है, जिसने 8 मार्च 2019 को वेस्टइंडीज के विरुद्ध खेले गए एक वनडे मैच में 137 रन के बड़े अंतर से मुकाबला जीता था और उस मुकाबले में इंग्लिश टीम ने 183 रन बनाए थे.
ऑस्ट्रेलिया
सूची में पांचवें पायदान पर ऑस्ट्रेलियाई टीम है, जिसने 27 अक्टूबर 2019 को एडिलेड में खेले गए एक मैच में श्रीलंका को पूरे 134 रनों के विशाल अंतर से शिकस्त दी थी. उस मुकाबले में श्रीलंकाई टीम ने 234 रन बनाए थे.