भारतीय विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का शुक्रवार की सुबह उत्तराखंड के रुड़की के पास एक्सीडेंट हो गया। पंत अपनी मां को सरप्राइज़ देने के लिए सुबह-सुबह दिल्ली से अपने घर रुड़की के लिए निकले थे। तभी नारसन बॉर्डर पर हम्मदपुर झाल के समीप उनकी कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि कार में आग लग गई। जिसके बाद उन्हें देहरादून के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है।
इसी बीच भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड ने सोशल मीडिया में एक वीडियो जारी किया है। इस वीडियो में भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने उन्हें फाइटर बताते हुए एक संदेश दिया है। द्रविड़ ने पंत से कहा कि आप एक चैंपियन हैं और जल्द ठीक होकर आइए।
द्रविड़ ने वीडियो में कहा, ‘ऋषभ, उम्मीद है कि आप अच्छे होंगे। उम्मीद है कि आप जल्द ठीक हो जाएंगे। पिछले एक साल में मुझे आपके साथ काम करने का मौका मिला है। इस दौरान आपने मुश्किल परिस्थितियों में भारतीय टेस्ट इतिहास की कई यादगार पारियां खेली हैं। मुझे पता है कि आप ऐसी परिस्थितियों से निकलना जानते हैं। यह एक चुनौती है और आप बाउंस बैक करेंगे। आपने पहले भी ऐसा किया है। आपसे जल्द मिलने की उम्मीद है।’
इस वीडियो में श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में भारतीय टीम कि कप्तानी कर रहे ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या का भी मैसेज है। पांड्या ने कहा, ‘ऋषभ, मैं आपके जल्द ठीक होने की कामना करता हूं। मुझे पता हैं कि आप एक फाइटर हैं। चीजें हमेशा एक समान नहीं होती हैं। यही जिंदगी है। आप हर दरवाजे को तोड़कर कमबैक करेंगे। आपके साथ पूरी टीम और पूरा देश है।’
वहीं टीम के फिरकी गेंदबाज युजवेंद्र ने कहा, ‘जल्द से जल्द ठीक होकर आ जाओ, मिलकर चौके-छक्के मारते हैं।’ साथी खिलाड़ी को ईशान और शुभमन गिल ने भी संदेश भेजा है। ईशान किशन ने कहा, ‘हम सभी आपको यहां भारतीय टीम में मिस कर रहे हैं। हम आपके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं। मुझे पता है कि आप एक फाइटर हैं और पहले से ज्यादा मजबूत होकर वापसी करेंगे।’ वहीं, शुभमन गिल ने कहा, ‘मैं पूरी टीम की तरफ से आपके जल्द ठीक होने की कामना कर रहा हूं। हम सबको पता है कि आप किस तरह के इंसान हैं। आप एक फाइटर हैं और जल्द वापसी करेंगे।’
You are a fighter. Get well soon #TeamIndia wish @RishabhPant17 a speedy recovery pic.twitter.com/oVgp7TliUY
— BCCI (@BCCI) January 3, 2023