भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैच की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में है। हार्दिक पांड्या की अगुआई में टीम इंडिया जीत के साथ सीरीज की शुरुआत करना चाहेगी। श्रीलंकाई टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
टी20 विश्व कप में भारत के लिए कमाल करने वाले अर्शदीप सिंह यह मैच नहीं खेल रहे हैं। टॉस के समय कप्तान हार्दिक ने बताया कि वह चनय के लिए उपलब्ध नहीं थे। इसी वजह से उनकी जगह शिवम मावी को मौका दिया गया है। अर्शदीप के नहीं खेलने से भारतीय टीम की तेज गेंदबाजी कमजोर हुई है।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारतीय टीमः ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, शिवम मावी, उमरान मलिक, युजवेंद्र चहल।
श्रीलंकाई टीमः पथुम निसांका, कुशल मेंडिस (विकेटकीपर), धनंजया डीसिल्वा, चरित असलंका, भानुका राजपक्षे, दासुन शनाका (कप्तान), वानिंदू हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, महेश तीक्ष्णा, कसून रजिता, दिलशान मदुशंका।