भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच बीते रविवार को तीन टी-20 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला गुवाहाटी के बारसपारा स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 237 रन बनाए. टीम इंडिया की बल्लेबाजी बहुत ही शानदार रही. भारत के दो बल्लेबाजों ने अर्धशतक लगाया.
ओपनर बल्लेबाज लोकेश राहुल और मध्यक्रम बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम इंडिया को एक बड़े स्कोर तक पहुंचाने में मदद की. इसके अलावा कप्तान रोहित शर्मा ने 43 रनों की पारी खेली, जबकि विराट कोहली 49 रन बनाकर नाबाद रहे.
टीम इंडिया द्वारा मिले 238 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम की बल्लेबाजी भी काफी अच्छी रही. दक्षिण अफ्रीका की टीम लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाई. लेकिन उसने काफी अच्छा प्रयास किया. डेविड मिलर के शानदार शतक की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने निर्धारित 20 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 221 रन बनाए. इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका की टीम को16 रनों से हार का सामना करना पड़ा.
भारतीय गेंदबाजों के प्रदर्शन को देखकर ये कहना गलत नहीं होगा कि टीम इंडिया ने इस मुकाबले में गेंदबाजी से बहुत ही लचर प्रदर्शन किया. दो भारतीय गेंदबाजों ने तो अपना अर्धशतक पूरा किया. अर्शदीप सिंह ने 4 ओवरों में 62 रन देकर दो विकेट चटकाए. उन्होंने 15.50 की इकॉनमी से रन खर्च किए. जबकि अक्षर पटेल ने भी 4 ओवरों में 53 रन लुटाए.
खराब गेंदबाजी की बदौलत टीम इंडिया को इस मुकाबले में हार झेलनी पड़ सकती थी. वह तो शुक्र है कि टीम इंडिया ने एक बड़ा स्कोर खड़ा किया. अर्शदीप सिंह को 19वां ओवर सौंपा और उन्होंने इस ओवर में 26 रन लुटा डाले.