वीडियो: पहले वनडे से पहले 160 KMPH की रफ्तार से गेंद फेंकने वाला गेंदबाज बांग्लादेश हुआ रवाना, अब टीम इंडिया को जीतने से नहीं रोक पाएगा कोई

भारतीय टीम को कल बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेलना है. इसके लिए टीम इंडिया तैयारियों में जुटी हुई है. लेकिन इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आई है. बांग्लादेश के विरुद्ध होने वाले पहले वनडे से पहले 160 किलोमीटर की रफ्तार से गेंदबाजी करने वाला गेंदबाज बांग्लादेश के लिए रवाना हो चुका है और अब भारतीय टीम को वनडे सीरीज जीतने से कोई नहीं रोक पाएगा. आइए जानते हैं कि आखिर क्या है पूरा माजरा.

बांग्लादेश के लिए रवाना हुआ ये खतरनाक गेंदबाज

दरअसल, बांग्लादेश के विरुद्ध बल्ले वनडे सीरीज से पहले भारतीय टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी चोटिल हो गए और इस वजह से वह पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं. उनके कंधे में चोट लगी है. इसी वजह से वह आगामी वनडे सीरीज में भारतीय टीम के साथ खेलते हुए नजर नहीं आएंगे.

ऐसे में बीसीसीआई ने उनकी जगह बांग्लादेश के विरुद्ध वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम में उमरान मलिक को शामिल किया है. उमरान मलिक वही गेंदबाज हैं, जो लगभग 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करने की काबिलियत रखते हैं. उमरान मलिक बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में भारतीय टीम के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं और भारतीय टीम को सीरीज भी जिता सकते हैं.

ऐसी है बांग्लादेश के विरुद्ध भारत की नई वनडे टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर, उमरान मलिक और कुलदीप सेन.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *