इंग्लैंड की टीम ने रावलपिंडी टेस्ट में पहले ही दिन धमाल मचा दिया और पाकिस्तानी गेंदबाजों के पसीने छुड़ा दिए. पहले दिन ही इंग्लैंड की टीम ने 4 विकेट खोकर 506 रन बना डाले. इस दौरान इंग्लैंड की तरफ से 4 शतक भी लगे. इससे पहले भी क्रिकेट इतिहास में ऐसा हुआ है, जब एक ही दिन में किसी टीम ने 500 या उससे ज्यादा रन बनाए. आइए जानते हैं उन टीमों के बारे में, जिन्होंने एक दिन में टेस्ट क्रिकेट में 500 से ज्यादा रन बनाने का कारनामा किया. टॉप 5 टीमों की सूची में भारतीय टीम का नाम शामिल नहीं है.
इंग्लैंड
इंग्लैंड की टीम इस सूची में पहले नंबर पर आती है. 1936 में भारत के विरुद्ध टेस्ट के दूसरे दिन इंग्लैंड की टीम ने 588 रन बनाए थे.
इंग्लैंड
इस सूची में दूसरे नंबर पर भी इंग्लैंड की टीम आती है. 1924 में इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध खेले गए एक टेस्ट मैच में दूसरे दिन 522 रन बना डाले थे.
श्रीलंका
इस सूची में तीसरे पायदान पर श्रीलंका की टीम आती है. श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच 2002 में एक टेस्ट मैच खेला गया था. इस मुकाबले के दूसरे दिन श्रीलंकाई टीम ने 509 रन बनाए थे.
इंग्लैंड
इस सूची में चौथे पायदान पर भी इंग्लैंड की टीम आती है, जिसने 1935 में दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध खेले गए मैच में तीसरे दिन 508 रन बनाए थे.
इंग्लैंड
पांचवे नंबर पर भी इस सूची में इंग्लैंड की टीम ही आती है, जिसने 2022 में पाकिस्तान के विरुद्ध रावलपिंडी टेस्ट के पहले दिन ही 506 रन बना डाले और पाकिस्तान के गेंदबाजों के छक्के छुड़ा दिए.