चयनकर्ताओं ने जिसे नहीं समझा था टी-20 विश्व कप के लायक, उसी ने बचाई टीम इंडिया की लाज, नहीं तो सेमीफाइनल में भी नहीं पहुंच पाता भारत

भारतीय टीम T20 वर्ल्ड कप 2022 में सुपर-12 राउंड में 4 में से 3 मुकाबले जीत चुकी है और अब उसे एक और मुकाबला जीतना है और भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी. लेकिन टीम इंडिया के शानदार प्रदर्शन में कहीं ना कहीं उस खिलाड़ी का बड़ा हाथ रहा है, जिसे चयनकर्ता T20 वर्ल्ड कप के लायक भी नहीं समझ रहे थे. लेकिन इसी खिलाड़ी ने भारतीय टीम की हर मौके पर लाज बचाई.

साउथ अफ्रीका के खिलाफ की थी बेहतरीन गेंदबाजी

मोहम्मद शमी ने साउथ अफ्रीका के विरुद्ध बेहतरीन गेंदबाजी की थी. उस मुकाबले में अर्शदीप सिंह और रविचंद्रन अश्विन ने खूब रन लुटाए थे. लेकिन मोहम्मद शमी ने किफायती गेंदबाजी कर अच्छा प्रदर्शन किया. हालांकि भारतीय टीम वह मुकाबला जीत नहीं पाई.

बांग्लादेश के विरुद्ध भी चमके शमी

मोहम्मद शमी ने बांग्लादेश के विरुद्ध बुधवार को खेले गए मैच में भी कमाल का प्रदर्शन किया. उन्होंने 3 ओवर में 25 रन देकर एक विकेट निकाला और उनका इकॉनमी रेट काफी कम रहा. जबकि बाकी गेंदबाज काफी महंगे साबित हुए.

पाकिस्तान के विरुद्ध भी निभाई थी महत्वपूर्ण भूमिका

मोहम्मद शमी ने पाकिस्तान के विरुद्ध मैच के दौरान भी अपनी गेंदबाजी से टीम इंडिया की जीत में काफी महत्वपूर्ण योगदान दिया था. लेकिन क्या आप जानते हैं कि चयनकर्ताओं ने शमी को पहले टी20 वर्ल्ड कप टीम में नहीं चुना था. लेकिन जसप्रीत बुमराह के टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद उन्हें ऑस्ट्रेलिया भेजा गया और कप्तान रोहित शर्मा ने भी मोहम्मद शमी को लगातार मौके दिए और हर बार उन्होंने खुद को साबित किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *