VIDEO- सूर्यकुमार यादव से हार्दिक पांड्या को होने लगी है जलन, छक्का जड़ने पर बनाने लगे मुंह, वायरल हो गया वीडियो

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया की तरफ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने एक ऐसा आतिशी छक्का लगाया जिसके बाद सभी दर्शक झूम उठे लेकिन कप्तान हार्दिक पांड्या इससे नाखुश दिखे। इसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है।

इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। बतौर कप्तान हार्दिक पांड्या और मिचेल सेंटनर आमने सामने हैं।

सूर्या के छक्के से हार्दिक को हुई जलन

दरअसल, ये घटना 12.2 ओवर की है जब ब्लेयर टिकनेर गेंदबाजी कर रहे थे। उन्होंने सूर्यकुमार यादव को गेंद फेंकी जिसे उन्होंने आसनी से पिक किया और लाइन के अंदर हुई गेंद को छक्के के लिए भेज दिया। फाइन लेग पर एक फील्डर था लेकिन वह केवल गेंद को ऊपर जाते हुए देख सकता था। हालांकि, सूर्या के इस शॉट से कप्तान हार्दिक बेहद नाखुश नजर आए और अजीब मुंह बनाने लगे। इसके वीडियो वायरल हो रहा है। हालांकि, इसकी अगली ही गेंद पर सूर्या 24 रन पर आउट हो गए।

टीम इंडिया की तरफ से गिल का शतक

गौरतलब है कि इस मैच में सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने तूफानी शतक जड़ दिया। उन्होंने 54 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। ये उनके टी20 करियर का पहला शतक भी था। इस मैच में गिल ने 63 गेंदों का सामना किया और 12 चौके-7 छक्के की मदद से नाबाद 126 रन बनाए।

बता दें कि इस मैच के लिए टीम इंडिया में एक बदलाव हुआ है। युजवेंद्र चहल की जगह उमरान मलिक की वापसी हुई है जबकि कीवी टीम ने भी एक बदलाव किया है। डफ्फी की जगह बेन लिस्टर आए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *