VIDEO- सचिन तेंदुलकर ने भारत को वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाली महिला खिलाड़ियों को किया सम्मानित, करोड़ों की इनाम राशि देखकर झूम उठी साल की शेफाली

29 जनवरी की शाम हर भारतीय फैंस के दिल में हमेशा के लिए बस गई है। क्योंकि इस दिन युवा भारतीय महिला टीम ने अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था। इस ऐतिहासिक जीत के बाद से भारत में खुशी का एक अलग ही माहौल बना हुआ है।

बड़े से बड़े खिलाड़ी इस विजय महिला टीम की तारीफ में कसीदे पढ़ता हुआ नजर आ रहा है। इसी बीच भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्टार खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने सम्मान समारोह में महिला टीम को सम्मान पुरुस्कार दिया।

दरअसल, 29 जनवरी को साउथ अफ्रीका में हुए पहले आईसीसी अंडर 19 महिला वर्ल्ड को अपने नाम कर भारतीय महिला टीम ने इतिहास रच डाला है। टीम की इस जीत ने भारत का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है। जिसके बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने 1 फरवरी को अंडर-19 वर्ल्ड कप विजेता महिला टीम की इस जीत का जश्न मनाने के लिए एक सम्मान समारोह का आयोजन किया। सम्मान समारोह अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत बनाम न्यूजीलैंड तीसरे टी 20 मैच से पहले हुआ। जहां टीम को सम्मानित करने के लिए पूर्व खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) पधारे थे।

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने इस बात का खुलासा पहले ही कर दिया था कि 1 फरवरी को महिला टीम के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। साथ ही उन्होंने ये भी बता था कि पूरी टीम को 5 करोड़ रुपये नकद इनाम के तौर पर दिए जाएंगे।

अब बुधवार को तीसरे टी20 मुकाबला से पहले सचिन तेंदुलकर, बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी और सचिव जय शाह ने बीसीसीआई के अन्य अधिकारियों के साथ मिलकर महिला टीम का सम्मान किया। इसके अलावा सचिन ने टीम के सम्मान में कुछ शब्द भी बोले। मास्टर ब्लास्टर ने कहा,

“मैं बधाई देना चाहता हूं अंडर-19 टीम को। यह एक शानदार उपलब्धि है। पूरा देश इस जीत का जश्न मना रहा है और लोग आने वाले समय में इससे काफी प्रेरणा ले सकेंगे। आपके इस वर्ल्ड कप को जीतकर कई युवा लड़कियों को क्रिकेट चुनने के लिए प्रेरित किया है। मुझे आशा है कि आप आगे भी ऐसी ही युवाओं को प्रेरित करती रहेंगी। हमें हमेशा अपने फाउंडेशन को याद रखना चाहिए। कहां से हमने इस जीत की नींव रखी। हमें बीसीसीआई के योगदान को याद रखना चाहिए, चाहे वह अध्यक्ष रोजर बिन्नी हों या जय शाह या राजीव शुक्ला।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *