VIDEO- विराट कोहली ने गौतम गंभीर से हिसाब किया बराबर, लखनऊ में लिया बैंगलोर में हुई बेइज्जती का बदला, VIDEO हुआ वायरल

भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले विराट कोहली (Virat Kohli) बल्ले से भले ही कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाए हो, लेकिन फिल्डिंग के दौरान उनका एक अलग अंदाज देखने को मिला है. जिसके लिए वह जाने जाते हैं. लखनऊ के ग्राउंड पर किंग कोहली ने क्राउड में एक अलग ही जोश पर दिया है. साथ ही उन्होंने पिछले मुकाबले में मिली हार के बता दिया की वह लखनऊ में मैच जीतने के लिए आए हैं. इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर महफ़िल लूट रहा है.

Virat Kohli ने गौतम गंभीर से हिसाब किया बराबर
इस मुकाबले में RCB ने पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ के सामने जीत के लिए 127 रनों का स्कोर रखा. ऐसा लग रहा था कि LSG की टीम छोटे लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लेगी, लेकिन RCB के गेदंबाजों ने शानदार गेंदबादी के दम पर लखनऊ के बल्लेबाजों को बैक फूट पर धकेल दिया

वहीं विराट कोहली (Virat Kohli) फिल्डिंग के दौरान जोशिले अंदाज में खिलाड़ियों में ऊर्जा भरत हुए नजर आए. इस मुकाबले में आरसीबी ने मजबूत पकड़ बना ली है. मानों ऐसा लग रहा है कि किंग कोहली पिछले मैच में चिन्नास्वामी में मिली हार बदला लेने का मन बना लिया रहे हो.

क्योंकि किंग कोहली ने गौतम गंभीर के भाषा में उन्हें जवाब देने की कोशिश की है. इस मैच के दौरान कोहली का एक फोटो वायरल हो रहा है . मानों वह जिसमें वह LSG को साइलेंट रहने के लिए कह रहे हो.

गौतम गंभीर ने बैंगलोर में की थी यह हरकत
आईपीएल 2023 की पहली भिड़ंत में लखनऊ ने बैंगलोर को मात दी थी, इसके बाद गंभीर की ओर से चिन्नास्वामी के दर्शकों को मुंह पर उंगली रखने की सलाह दी थी। ठीक इसी प्रकार विराट कोहली ने भी अब लखनऊ में इसी भाषा में गौतम को जवाब दिया। गौरतलब है कि लखनऊ ने आखिरी गेंद पर बैंगलीर के खिलाफ के रोमांचक जीत हसिलं की थी, जब आखिरी गेंद पर 1 रन की दरकार थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *