VIDEO- लाइव मैच में जडेजा ने गुस्से में आकर स्टीव स्मिथ को दे मारा मुक्का, वीडियो वायरल

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है. सीरीजा का तीसरा मुकाबला इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है, लेकिन टीम इंडिया ने पहली पारी में काफी निराशाजनक प्रदर्शन किया और पूरी टीम इंडिया महज 109 रनों पर ऑलआउट हो गई लेकिन जब गेंदबाजी आई तो वहां भी भारतीय टीम ने शर्मनाक प्रदर्शन किया मैच पर ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारतीय टीम पर पकड़ बना ली है.

रवींद्र जडेजा ने मैदान पर दिखाया गुस्सा

भारतीय टीम की गेंदबाजी के दौरान हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा का गुस्सा पिच पर नजर दिया. दरअसल रविंद्र जडेजा विकेट नहीं ले पाने के बाद काफी उत्तेजित नजर आए और कप्तान और खिलाड़िों से रिव्यू लेने की जोर-जबरदस्ती भी कोशिश की और कप्तान रोहित शर्मा ने रिव्यू लिया लेकिन भारत का सभी रिव्यू खराब हो गया और टीम इंडिया को विकेट भी नहीं मिला. रवींद्र जडेजा का विकेट लेने को लेकर उत्तेजित होने का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल रहो है.

दरअसल मार्नस लाबुशेन के आउट होने के बाद क्रीज पर आए स्टीव स्मिथ पारी के 36वें ओवर में पिच पर रन ले रहे थे, तभी रविंद्र जडेजा (Ravindra jadeja Fight Video) गेंद पकड़न के लिए गए लेकिन रास्ते में स्टीव स्मिथ थे और जडेजा की टक्कर स्मिथ से हो गई. रविंद्र जडेजा की इस प्रतिक्रिया से मैदान पर मौजूद विराट कोहली, उस्मान ख्वाजा और स्टीव स्मिथ मुस्तकुराते हुए नजर आए.

जडेजा का बल्ला भी रहा फ्लॉप

बता दें कि रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) 1 मार्च को जारी हुई आईसीसी टेस्ट रैंकिग में बेस्ट टेस्ट ऑलराउंडर की सूची में पहले पायदान पर आ गए है, लेकिन, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वह तीसरे टेस्ट की पहली पारी में अपने बल्ले से रन बनाने में नाकाम रहे. जडेजा महज 4 रन बनाकर आउट हुए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *