भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर सीरीज (Border Gavaskar Series) का तीसरा मैच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीत के पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। जो कि टीम इंडिया को उल्टा पड़ गया। पूरी भारतीय टीम ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के आगे ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। 33.2 ओवर खेलकर भारतीय टीम मात्र 109 रनों पर ढेर हो गई। ऑस्ट्रेलियाई पारी शुरू होने के बाद पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन के बीच वाकये का वीडियो खूब वायरल हो रहा है।
विराट कोहली आउट होने से पहले ही मनाने लगे जश्न, लाबुशेन ने उड़ाया मज़ाक
पहली पारी में भारतीय टीम के 109 रनों के पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत अच्छी नहीं हुई दूसरे ही ओवर में रविंद्र जडेजा भारत को पहली सफलता दिलाते हुए ट्रेविस हेड को आउट करके पवेलियन भेज दिया। इसके बाद अपने अगले ही ओवर में जडेजा ने टेस्ट क्रिकेट के नंबर 1 बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन को बोल्ड कर दिया।लाबुशेन के बोल्ड होने के बाद पूर्व कप्तान विराट कोहली खुशी से उछलते हुए नजर आए।
लेकिन विराट की खुशी बस कुछ देर की ही थी। अंपायर ने जडेजा की उस बॉल को नो बॉल करार दे दिया। अंपायर का नो बॉल का इशारा देखते ही कोहली का चेहरे की हवाइयाँ उड़ गईं वो एक दम से हैरान हो गए। इसके बाद वहाँ खड़े बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन भी कोहली के ऊपर हँसते हुए नजर आए। पूरे वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
मुश्किल में हैं टीम इंडिया
पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने खराब बल्लेबाजी करते हुए 109 रन पर ही अपने 10 विकेट गंवा दिए। टीम का कोई भी बल्लेबाज ऑस्ट्रेलियाई की फिरकी गेंदबाजी के सामने जमता हुआ नजर नहीं आया। भारत की ओर से विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 22 रनों का योगदान दिया। ऑस्ट्रेलिया की ओर से उनके तीनों ही स्पिनर्स ने शानदार गेंदबाजी की। ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यादा 5 विकेट बाएं हाथ के स्पिनर मैथ्यू कुहनेमैन ने लिए। उनके अलावा नैथन लियोन को 3 और टॉड मर्फी को 1 सफलता मिली ।
दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम बड़ी मजबूती से भारतीय गेंदबाजी का सामना कर रही है। दूसरे ओवर में ट्रेविस हेड के आउट होने के बाद ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन और उस्मान ख्वाजा क्रीज पर टिक कर खेल रहे हैं। खबर लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया ने 1 विकेट के नुकसान पर 71 रन बना लिए हैं। मार्नस लाबबुशेन 16 और उस्मान ख्वाजा 33 रन बनाकर खेल रहे हैं।
umpire ne kiya kholi ki khushi ko khatam#INDvsAUS3rdTEST pic.twitter.com/ZLftEsY28J
— Nitin Kumar (@NitinKu29561598) March 1, 2023