VIDEO- मार्क वुड की 147.3 KMPH की गेंद पर फूले पृथ्वी शॉ के हाथ-पांव, पलक झपकते ही हो गया काम-तमाम

पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) काफी लंबे समय के बाद मैदान पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरे थे। वह लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेले गए मुकाबले में अपनी बल्लेबाजी से लौहा नहीं मनवा पाए। इंटरनेशनल क्रिकेट में आईपीएल उनके क्रिकेट करियर का आखिरी रास्ता बचा है। जिसको शॉ ठीक ढंग से भुनाने में नाकाम साबित हो रहे है।

इसी कड़ी में लखनऊ के खिलाफ मुकाबले में शॉ सस्ते में आउट होकर पवेलियन लौट। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वह मार्क वुड़ की जादूई गेंद पर क्लीन बोल्ड होकर ड्रैसिंग रूम की तरफ लौट रहे है। यह गेंद इतनी बेहतरीन थी कि शॉ (Prithvi Shaw) को भी समझ नहीं आई कि कब जाके वह विकेट में जा घुंसी। इसका अंदाजा आप खुद इस वायरल वीडियो को देखकर लगा सकते है।

क्लीन बोल्ड हुए Prithvi Shaw

दरअसल, दोनों सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर और पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने जूसरी पारी में शानदार शुरूआत दिलाई। हालंकि, इस बीच वॉर्नर कापी तेज बल्लेबाजी कर रहे थे। लेकिन, शॉ मार्क वुड की तेज गति से आ रही गेंदो को खेलने में असहज महसूस कर रहे थे। इसके बाद शॉ कप्तान केएल राहुल की चाल में फंस गए। पारी के 5वें की चौथी गेंद पर शॉ मार्क वुड की तेज रफ्तार गेंद पर क्लीन बोल्ड होकर पवेलियन लौटे।

वुड की यह गेंद इतनी तेज थी कि उन्हें समझ ही नहीं आया की गेंद कब जाके विकेट में जा लगी। इसके बाद मैदान पर बल्लेबाजी करने आए ऑस्ट्रेलिया के धुरंधर बल्लेबाज मिचेल मार्श वुड के ओवर की अगली ही गेंद पर क्लीन बोल्ड होकर शून्य के स्कोर पर पवेलियन लौटे। वुड ने दो गेंदो में सफलता दिलाकर लखनऊ की टीम को मैच में वापसी कराई।

सस्ते में आउट हुए Prithvi Shaw

इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से ओपनिंग करते हुए शॉ का बल्ला खामोश रहा। पहले बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने कुछ बेहतरीन शॉट जरूर खेले। लेकिन, अपनी छोटी सी पारी को वह बड़े स्कोर में तब्दील नही कर सके। शॉ ने 133.33 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 9 गेंदो में 12 रनों की पारी खेली। उनकी पारी में 2 चौके भी शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *