ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया का बल्लेबाजी क्रम बुरी तरह से फ्लॉप हुआ। 1 मार्च से इंदौर में शुरू मुकाबले में रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। लेकिन पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम की शुरुआत बिल्कुल भी अच्छी नहीं रही। मैच शुरू होने के एक घंटे के भीतर ही टीम का शीर्ष क्रम ताश के पत्तों की तरह बिखर गया। ऐसे में फैंस और टीम को स्टार बल्लेबाज विराट कोहली से उम्मीद थी पर वह भी छोटी पारी खेलकर आउट हो गए। वहीं, जब वह पवेलियन लौटे तो भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शामी जोर-जोर से ताली बजाते हुए दिखाई दिए।
विराट का विकेट गिरते ही ताली बजाने लगे शामी
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंदौर के स्टेडियम में चार टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है। 1 मार्च से होल्कर क्रिकेट में शुरू हुए मुकाबले में रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। जोकि बिल्कुल भी सही साबित नहीं हुआ। क्योंकि मैच शुरू होने के एक घंटे के अंदर ही आधी मेजबान टीम पवेलियन लौट गई। इस दौरान टीम का स्कोर महज 45 रन ही बन सका था।
टीम इंडिया ने रोहित शर्मा (12), शुभमन गिल (21), चेतेश्वर पुजारा (1), रवींद्र जडेजा (4) और श्रेयस अय्यर (0) का विकेट जल्दी-जल्दी गंवा दिया। कंगारू स्पिनर्स पूरी तरह से रोहित शर्मा एंड कंपनी पर हावी हुए। ऐसे में फैंस समेत टीम प्रबंधन को विराट कोहली से उम्मीदें थी लेकिन वह भी टॉड मर्फ़ी की गेंद पर 22 रन बनाकर आउट हो गए। उनका विकेट गिरते ही भारतीय प्रशंसकों के चेहरे पर मायूसी छा गई।
मगर इस बीच भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शामी (Virat Kohli Shami) अलग ही अंदाज में नजर आए। विकेट गिरने के बाद जब विराट पवेलियन लौट रहे थे तब डगआउट पर मौजूद शामी उन्हें देख जोर-जोर से ताली बजाते हुए दिखाई दिए। वहीं अब इससे जुदा वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद फैंस तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं। कुछ फैंस का कहना है कि वह विराट के आउट होने की वजह से ताली बजा रहे हैं तो कुछ का कहना हैं कि उन्होंने ये रिएक्शन स्टार बल्लेबाज की हौंसला अफजाई करने के लिए दिया।
kohli out ho gya aur shami taali baja rha hai #IndvsAus pic.twitter.com/FoE6KfNLZJ
— Nitin Kumar (@NitinKu29561598) March 1, 2023