1 मई को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ़ लखनऊ सुपर जायंट्स को तगड़ा झटका लगा है। एकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में कप्तान केएल राहुल फील्डिंग के दौरान गंभीर रूप से चोटिल हो गए। फाफ डु प्लेसिस का चौका बचाने की कोशिश करते हुए उनके पैर पर चोट आ गई। जिसके वजह से उन्हें मैदान से बाहर होना पड़ा। आइए इस लेख के जरिए जानते हैं कि आखिर क्या है ये पूरा मामला और कब दोबारा टीम से जुड़ेंगे?
चौका रोकने के चक्कर में बुरी तरह चोटिल हुए केएल राहुल!
दरअसल, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की पारी के दूसरे ओवर में गेंदबाज़ी के लिए मार्कस स्टॉयनिस आए। ओवर की आखिरी गेंद उन्होंने फ़ाफ़ डु प्लेसिस को डाली। उनके द्वारा डाली गई गुड लेंथ बॉल पर बल्लेबाज़ ने गैप बनाकर कवर की दिशा में चौके के लिए शॉट जड़ा। लेकिन उनकी इस गेंद को रोकने के लिए केएल राहुल ने दौड़ लगाई। हालांकि, गेंद को रोकने में कामयाब नहीं हो सके। वहीं, इस दौरान उन्हें हैमस्ट्रिंग की संमस्या हई। जिसकी वजह से वह मैदान पर बैठे दर्द से कहराते हुए नजर आए।
जमीन पर गिरने के बाद कुछ समय तक केएल राहुल खड़े नहीं उठ सके। जिसकी वजह से उनकी जांच करने के लिए फिजियो को मैदान पर बुलाया गया और उनको मैदान से बाहर ले जाया गया। हालांकि, उनकी चोट को लेकर कोई भी अपडेट सामने नहीं आई है। लेकिन केएल को देखकर ऐसा लगा कि उनकी जांघ पर गंभीर चोट आई है। वहीं, अब वह इस मैच का हिस्सा नहीं रहेंगे। उन्हें मुकाबले से बाहर हो चुके हैं।
— Cricbaaz (@cricbaaz21) May 1, 2023