विराट कोहली एक बार फिर से सुर्खियों में हैं. भारतीय टीम और आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कप्तानी छोड़ने के बाद अक्सर शांत दिखने वाले विराट कोहली लखनऊ के इकाना स्टेडियम में अपने पूराने रंग में थे. 1 मई को लखनऊ सुपर जायट्ंस के साथ मैच के दौरान विराट कोहली (Virat Kohli) का आक्रामक अंदाज खूब देखने को मिला और अंत में उसने विवाद की शक्ल ले ली. विराट कोहली का मैच के दौरान अमित मिश्रा और नवीन उल हक तथा मैच के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटर गौतम गंभीर के साथ झगड़ा हो गया. मामले के शांत होने के बाद विराट ने पहली बार इस मुद्दे पर अपनी राय रखी.
वायरल वीडियो में विराट ने कही ‘मन की बात’
लखनऊ पर जीत के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ड्रैसिंग रुम से एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में बैंगलोर के खिलाड़ी जश्न मनाते दिख रहे हैं. वीडियो में कोहली (Virat Kohli) ने एक लाइन बोली जिसे मैच के दौरान हुए विवाद से जोड़कर देखा जा रहा है. कोहली ने कहा, ‘अगर आप किसी को कुछ बोलते हैं तो सामने से भी आपको वापस मिल सकता है. नहीं तो किसी को कुछ बोलो नहीं’.
नवीन उल हक से झड़प
मैच के दौरान विराट कोहली (Virat Kohli) और नवीन उल हक (Naveen-ul-Haq) के बीच झड़प हो गई. मैच समाप्त होने के बाद जब दोनों टीमें एक दूसरे से मिल रही थी तो उस समय भी नवीन उल हक ने कोहली के हाथ को झटक दिया जिसके बाद ये मामला बढ़ गया और इसमें गंभीर (Gautam Gambhir) की एंट्री हुई.
Virat Kohli said, “if you can give it, you gotta take it back as well. Otherwise don’t give it”.
King Kohli is fired up! pic.twitter.com/xCa83n5z0Y
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 2, 2023
गंभीर से जोरदार बहस
नवीन उल हक और विराट कोहली (Virat Kohli) के बीच हुए विवाद में गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने एंट्री मारी. मामला सुलझाने की जगह वे और उलझाने लगे और उनके तथा कोहली के बीच जोरदार बहस हुई जिसका वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायर हो रहे हैं. गंभीर और कोहली के बीच बढ़ते नोक झोंक को के एल राहुल, अमित मिश्रा और विजय दाहिया ने शांत कराया.