VIDEO- कार्तिक-सिराज की बेवकूफी से छूट गया रोहित शर्मा का कैच, तो गुस्से में आगबबूला विराट कोहली ने दी गंदी गालियां

शनिवार को रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल 2023 का पांचवां मुकाबला खेला गया। जहां फ़ाफ़ डु प्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया। जिसके बाद एमआई की शुरुआत बिल्कुल भी अच्छी नहीं रही। इस बीच कप्तान रोहित शर्मा को आरसीबी के फील्डरों मोहम्मद सिराज और दिनेश कार्तिक की खराब फील्डिंग के कारण जीवनदान मिला। वहीं, अब उनकी इस बेवकूफ़ी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Siraj- Karthik की खराब फील्डिंग के चलते रोहित शर्मा को मिला जीवनदान

मुंबई इंडियंस की पारी का पांचवां ओवर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज लेकर आए। इस ओवर की पांचवीं गेंद उन्होंने एमआई के कप्तान रोहित शर्मा को डाली। उनकी शॉट लेंथ गेंद पर बल्लेबाज़ ने अपना पसंदीदा पुल शॉट खेलने का मन बनाया। लेकिन उनकी गेंद की गति और उछाल से चकमा खा गए। गेंद बल्ले से टकरा कर हवा में ही रह गए।

ऐसे में विकेटकीपर दिनेश कार्तिक और गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने गेंद को लपकने के लिए दौड़ लगाई। हालांकि, दोनों खिलाड़ियों के बीच संपर्क सही नहीं रहा और आपस में टकरा गए। जिसके बाद गेंद सिराज के हाथों से लगकर जमीन पर जा गिरी। लिहाजा, आरसीबी के हाथों से ये अहम विकेट फिसल गया। जहां सिराज-कार्तिक चोट से मैदान पर दर्द से कहराते हुए दिखाई दिए वहीं शर्मा का कैच मिस हो जाने से विराट कोहली भड़क उठे और गाली देते नजर आए। अब इससे जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *