VIDEO – अर्धशतक से चूकने के बाद बच्चों की तरह रोए राहुल त्रिपाठी, वीडियो देख पिघल रहा फैंस का दिल

भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला आज यानि 1 फरवरी बुधवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में टीम इंडिया ने पहले टॉस जीत कर बल्लेबाजी करने का फैसला लिया.

नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने उतरे राहुल त्रिपाठी ने आज एक अलग ही अंदाज में गेंदबाजों की पिटाई की. ताबड़तोड़ रन बनाने की कोशिश करते हुए राहुलने कई आकर्षक शॉट लगाये लेकिन एक गलत शॉट से उन्होंने अपना विकेट गँवा दिया. उनके आउट होने के बाद की वीडियो काफी वायरल हो रही है.

छक्का लगाने के चक्कर में Rahul Tripathi ने गंवाया विकेट

ईशान किशन के जल्दी आउट होने के बाद न्यूज़ीलैंड के खिलाफ तीसरे T20I में बल्लेबाज़ी करने उतरे आक्रामक बल्लेबाज़ राहुल त्रिपाठी ने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी के चलते कोहराम मचा दिया. त्रिपाठी ने 22 गेंदों का सामना कर 200 के तूफानी स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करते हुए 44 रन ठोक डाले. जिसमें उनके बल्ले से 4 चौके और 3 गगनचुंबी छक्के भी देखने को मिले. अपने पहले अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक से सिर्फ 6 रन दूर थे.

तेज़ गति से रन बनाने के चक्कर में राहुल ने अपना विकेट गँवा दिया. त्रिपाठी ने छोटी गेंद देखकर उसको घुटने पर बैठकर लेग साइड की तरफ 6 रन लगाने की कोशिश की. लेकिन वह गेंद को सही से टाइम नहीं कर पाए. जिसके चलते गेंद बाउंड्री को पार नहीं कर पाए. ऐसे में बाउंड्री पर तैनात लॉकी फर्ग्युसन ने आसान सा कैच पकड़ लिया. आउट होने के बाद राहुल बेहद निराश नज़र आये. उन्होंने ज़ोर से हवा में पहले बल्ला घुमाया फिर उसके बाद ज़मीन पर भी दे मारा. उसके बाद वह गुस्से में चिल्लाते हुए भी नज़र आए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *