IPL 2023 में 20 करोड़ से भी महंगे बिक सकते हैं ये क्रिकेटर, एक पर तो लग सकती है 25 करोड़ की बोली

आईपीएल के 16वें सीजन के लिए 23 दिसंबर को कोच्चि में खिलाड़ियों की नीलामी होगी, जिसके लिए दुनिया भर से 900 से ज्यादा खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. इस बार आईपीएल नीलामी में कई खिलाड़ी ऐसे हैं, जिन पर बहुत मोटी बोली लग सकती है. इनमें से कुछ खिलाड़ियों के ऊपर तो 20 करोड़ से भी ज्यादा की बोली लग सकती है. आइए जानते हैं उन क्रिकेटरों के बारे में.

बेन स्टोक्स

बेन स्टोक्स इंग्लैंड के ऑलराउंडर खिलाड़ी है जिन्होंने 2019 के वनडे वर्ल्ड कप में अपनी टीम को फाइनल जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी और इस साल T20 वर्ल्ड कप में भी उन्होंने ऐसा ही कमाल किया. उनके प्रदर्शन को देखते हुए सभी टीमें आईपीएल नीलामी में उन्हें खरीदने के लिए मोटी से मोटी बोली लगाएंगी और अपने साथ जोड़ना चाहेंगी.

निकोलस पूरन

निकोलस पूरन वेस्टइंडीज टीम के कप्तान हैं, जो पिछली बार हैदराबाद की तरफ से खेले थे. लेकिन उन्हें हैदराबाद ने रिलीज कर दिया है. हालांकि जिस तरह की काबिलियत निकोलस पूरन के अंदर है, उसे देखते हुए कई फ्रेंचाइजी उनके लिए बड़ी रकम खर्च कर सकती है और महंगे दामों में खरीद सकती हैं.

सैम कुरेन

सैम कुरेन ने इंग्लैंड को वर्ल्ड चैंपियन बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. उनकी गेंदबाजी को देखकर तो सभी फ्रेंचाइजी टीमें उन्हें अपने साथ जोड़ने को उत्सुक होंगी. ऐसे में इस बार होने वाले ऑक्शन में उन पर 20 करोड़ से भी ज्यादा की बोली लग सकती है.

कैमरून ग्रीन

कैमरून ग्रीन ऑलराउंडर खिलाड़ी है जिन पर आईपीएल 2023 के लिए होने वाली नीलामी में बहुत मोटी बोली लग सकती है और वह इस सीजन बिकने वाले सबसे महंगे खिलाड़ी भी बन सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *