भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही हैं, सीरीज के दूसरे मैच में भारतीय टीम ने 6 विकटों की जीत हासिल की थी। दोनों टीम इस वक्त 1-1 की बराबरी पर है। सीरीज डिसाइडर मैच आज 1 फरवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शाम 7 बजे से खेला जा रहा है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शुभमन गिल के ताबड़तोड़ 126 रनों की नाबाद पारी के दम पर 234 रन बोर्ड पर लगा दिए हैं। शुभमन गिल ने आज अपने करियर की पहली सेंचुरी जड़ दी है जिसके बाद फैंस की खुशी का ठिकाना ही नहीं रहा है।
शुभमन गिल ने अपने शतक से मचाई तबाही
भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज डिसाइडर मुकाबले के पहले हॉफ में दमदार नजर आई हैं जिसका सारा श्रेय शुभमन गिल को जाता हैं। भारत ने पहला विकेट मात्र 7 रन पर खो दिया था। ईशान किशन मात्र 1 रन पर आऊट हो गए थे उसके बाद राहुल त्रिपाठी और शुभमन गिल ने मिलकर भारत के लिए रन बरसाने शुरू किए।
राहुल त्रिपाठी ने आज 22 गेंदो में 44 रनों की धुआंधार पारी खेली। शुभमन गिल जो पिछले दो मैचों में शुरूआत में अच्छे नजर आ रहे थे लेकिन पारी को बड़ा नही बना पा रहे थे। लेकिन आज नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच का शुभमन ने शानदार फायदा उठाया और अपने टी20 करियर का पहला शतक भी जड़ दिया।
शुभमन गिल ने अपने करियर के शुरूआती पड़ाव में तीनों फॉर्मेट में शतक पूरे कर लिए हैं। शुभमन ने आज मात्र 54 गेंदो में अपना टी20 शतक पूरा किया है। आज शुभमन गिल ने 63 गेंदो में 12 चौके और 7 छक्कों की मदद से 126 रनों की पारी खेली। सोशल मीडिया में फैंस जमकर शुभमन का अभिवादन करते हुए नजर आ रहे हैं।