किसी भी बल्लेबाज के लिए शून्य पर आउट होने का रिकॉर्ड बहुत ही शर्मनाक होता है. हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध पहले टी-20 मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा शून्य पर अपना विकेट गंवा बैठे थे. लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत की तरफ से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा शून्य पर आउट होने वाला बल्लेबाज कौन है. हाल ही में टॉप 5 बल्लेबाजों की सूची सामने आई है.
सचिन तेंदुलकर
भारत की तरफ से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैचों में शून्य पर आउट होने का रिकॉर्ड पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है. सचिन तेंदुलकर ने टीम इंडिया के लिए अपने करियर में कुल मिलाकर 602 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 28,000 से भी ज्यादा रन बनाए. लेकिन इस दौरान ऐसा भी हुआ जब वह 34 पारियों में बिना खाता खोले ही आउट हो गए.
विराट कोहली
सूची में दूसरे स्थान पर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली हैं. अब तक विराट कोहली भारतीय टीम के लिए 379 मैच खेल चुके हैं. इस दौरान वह 32 पारियों में शून्य पर आउट हुए हैं.
वीरेंद्र सहवाग
भारत के पूर्व विस्फोटक ओपनर बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग का नाम इस लिस्ट में थोड़ा हैरान करने वाला है. उन्होंने 347 मैचों की 416 पारियों में बल्लेबाजी की. लेकिन इसमें से 31 बार वह बिना कोई रन बनाए पवेलियन लौट गए.
सौरव गांगुली
सौरव गांगुली की बात करें तो वह इस सूची में चौथे नंबर पर हैंं, जो 385 मैचों की 400 पारियों में बल्लेबाजी करने उतरे. लेकिन 29 बार ऐसा हुआ, जब वह अपना खाता नहीं खोल सके.
कपिल देव
कपिल देव वैसे तो ऑलराउंडर खिलाड़ी रहे. लेकिन वह बल्लेबाजी भी कमाल की करते थे. कपिल देव 277 मैचों की 328 पारियों में बल्लेबाजी करने आए और इसमें से 29 बार उनको खाता खोलने का मौका नहीं मिला. यानी वह शून्य पर ही आउट हो गए.