भारत और बांग्लादेश के बीच 4 दिसंबर से वनडे सीरीज शुरू होने जा रही है. भारतीय टीम इस सीरीज के लिए बांग्लादेश पहुंच चुकी है. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम की निगाहें सीरीज जीतने पर होंगी. हाल ही में भारतीय टीम न्यूजीलैंड से वनडे सीरीज हारी थी न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली वनडे टीम में काफी बदलाव हुए हैं और बांग्लादेश के विरुद्ध वनडे टीम में कई ऐसे खिलाड़ियों को मौका मिला है, जो टीम इंडिया के लिए अभी तक कोई मैच नहीं खेले हैं. ऐसे में बांग्लादेश के विरुद्ध वनडे सीरीज में रोहित शर्मा की कप्तानी में दो युवा खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका मिल सकता है. जबकि 4 खिलाड़ियों की प्लेइंग इलेवन से छुट्टी हो सकती है. आइए देखते हैं वनडे सीरीज में कैसी हो सकती है भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन.
दो खिलाड़ी कर सकते हैं डेब्यू
बांग्लादेश के विरुद्ध भारत की वनडे टीम में कई युवा खिलाड़ियों को मौका मिला है. इनमें से एक रजत पाटीदार भी हैं, जो बेहतरीन बल्लेबाज हैं. रजत पाटीदार को बांग्लादेश के विरुद्ध वनडे सीरीज के दौरान रोहित शर्मा डेब्यू का मौका दे सकते हैं. उनके अलावा गेंदबाज कुलदीप सेन को भी टीम इंडिया में डेब्यू का मौका दिया जा सकता है.
4 खिलाड़ियों का कट सकता है पत्ता
भारतीय टीम में मौजूद कुछ खिलाड़ी बेहद खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं और अच्छा प्रदर्शन भी नहीं कर पा रहे. ऐसे में इन खिलाड़ियों को रोहित शर्मा प्लेइंग इलेवन से बाहर कर सकते हैं. न्यूजीलैंड दौरे पर फ्लॉप रहे ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, शार्दुल ठाकुर और दीपक चाहर को शायद प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका ना मिल पाए.
बांग्लादेश के विरुद्ध भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, कुलदीप सेन.