वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए BCCI ने चुन लिए 20 खिलाड़ी, लिस्ट में कई नाम हैरान करने वाले, देखें कौन होगा कप्तान और कैसी होगी टीम

बीसीसीआई वनडे वर्ल्ड कप जीतने का प्लान बना चुका है. वर्ल्ड कप के मुकाबले भारत में ही अक्टूबर-नवंबर में होने हैं. रविवार को हुई रिव्यू मीटिंग में यह फैसला हुआ है कि 20 खिलाड़ियों का पूल तैयार किया जाएगा और इन्हें ही वर्ल्ड कप से पहले तक मौका दिया जाएगा. मालूम हो कि भारतीय टीम 2011 के बाद से वर्ल्ड कप का टाइटल नहीं जीत सकी है जबकि 2013 के बाद टीम ने कोई आईसीसी ट्रॉफी पर भी कब्जा नहीं किया है.

कुल 19 खिलाड़ी वनडे वर्ल्ड कप की लिस्ट में शामिल हो जाते हैं. एक जगह के लिए कई दावेदार हैं. इसमें संजू सैमसन से लेकर ऋतुराज गायवाड़ तक आर अश्विन से लेकर भुवनेश्वर कुमार तक शामिल हैं. अश्विन भारतीय स्पिन पिच पर अहम साबित हो सकते हैं. अगर पंत नहीं फिट होते हैं तो बतौर विकेटकीपर संजू सैमसन की जगह बन सकती है. हालांकि उन्हें श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम में जगह नहीं दी गई है. अब इन 20 खिलाड़ियों की बात करें, तो 7 का तो वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय टीम में चुना जाना लगभग तय है.

रोहित शर्मा के अलावा विराट कोहली, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल और श्रेयस अय्यर का वर्ल्ड कप के लिए चुना जाना तय है. जडेजा और बुमराह के फिटनेस पर सवाल हैं, लेकिन इन्होंने टीम की ओर से पहले भी अच्छा प्रदर्शन किया है. ऐसे में ये दोनों फिट रहे तो टूर्नामेंट के लिए टीम में जगह बनाने में कामयाब होंगे. बोर्ड की बैठक के बाद यह साफ हो गया है कि वर्ल्ड कप तक रोहित की कप्तानी पर कोई खतरा नहीं है. पंड्या को भविष्य के व्हाइट बाॅल कप्तान के तौर पर तैयार किया जाएगा.

ये 20 खिलाड़ी वर्ल्ड कप के लिए चुने जा सकते हैं

रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, विराट कोहली, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, अक्षर पटेल, केएल राहुल, शुभमन गिल, उमरान मलिक, वॉशिंगटन सुंदर, सूर्यकुमार यादव (सभी श्रीलंका सीरीज में शामिल), रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत, संजू सैमसन/आर अश्विन/भुवनेश्वर कुमार/ऋतुराज गायकवाड़/अन्य.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *