टीम इंडिया के लिए हाल ही में दोहरा शतक जड़ने वाले खिलाड़ी ईशान किशन रणजी ट्रॉफी में अपना योगदान दे रहे हैं. वहीं, दूसरी तरफ विस्फोटक बल्लेबाज ऋषभ पंत नए साल से दो दिन पहले ही एक कार हादसे का शिकार हो गए थे. जिसके बाद से ही क्रिकेट जगत सहमा हुआ है. लेकिन ईशान किशन को इस बात की खबर नहीं थी. रणजी मैच के दौरान फैंस के द्वारा ईशान को जब यह बात पता चली तो वह हैरान रह गए.
ऋषभ पंत उत्तराखंड में कार हादसे का शिकार हुए, जब वह अपनी मां को नए साल का सरप्राइज देने जा रहे थे. पंत ने बाताया कि वह एक गढ्डे को बचाने की वजह से हादसे का शिकार हो गए थे. डिवाइडर से टकराने के बाद पंत की कार में आग लगी और वह खिड़की तोड़ कर बाहर निकले.
पंत कार हादसे के बाद आगामी मुकाबलों और आईपीएल में भी नहीं खेल पाएंगे. इस बीच ईशान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें फैंस के साथ फोटो क्लिक करते नजर आ रहे हैं. वहीं, फैंस द्वारा ही उन्हें पता चलता है कि पंत कार हादसे का शिकार हो गए, यह सुनने के बाद ईशान काफी हैरान नजर आए.
ऋषभ पंत को लेकर लगातार हेल्थ अपडेट्स आ रहे हैं. डॉक्टर्स का मानना है कि पंत को जल्दी रिकवर होने के लिए बेहद आराम की जरूरत है. लेकिन उनके चोटिल होने के कारण कई बड़े लोग उनसे मिलने जा रहे हैं जिनकी कोई समय सीमा नहीं है. जिसके कारण उनकी रिकवरी में और समय लग रहा है. युवा खिलाड़ी के पूरे शरीर में चोटों के निशान हैं जिसके कारण वह अभी दर्द में हैं.
Ishan Kishan reaction after getting to know about Pant accident pic.twitter.com/F3Xpdo6INs
— PROvesh (@its_parvesh_) January 1, 2023
बस ड्राइवर और कंडेक्टर ने पंत की मदद की
कार हादसे के बाद पंत की मदद हाइवे पर एक बस ड्राइवर और कंडेक्टर ने पंत की मदद की. लेकिन वह इस बात से अनजान थे कि यह एक भारतीय क्रिकेटर हैं. कई लोग वहां पंत की वीडियो बनाते भी नजर आए. लेकिन उन दोनों ने इंसानियत दिखाते हुए युवा खिलाड़ी को इलाज तक पहुंचाया. ड्राइवर और कंडेक्टर को सरकार के द्वारा सम्मानित किया गया है.