भारत के डॉन ब्रैडमैन ने एक के बाद एक लगाए कई शतक, फिर भी चयनकर्ता नहीं दे रहे मौका

भारतीय टीम में किसी भी खिलाड़ी को मौका मिलना बहुत ही मुश्किल है, क्योंकि जगह पाने के लिए खिलाड़ियों की लंबी कतार लगी रहती है. इस समय टीम इंडिया में एक युवा धाकड़ बल्लेबाज को भी जगह नहीं मिल रही है, जिसे भारत का डॉन ब्रैडमैन कहा जाता है. ये खिलाड़ी एक के बाद लगातार एक शतक जड़ता जा रहा है. लेकिन फिर भी चयनकर्ता इस खिलाड़ी को मौका नहीं दे रहे हैं और इसका टैलेंट बर्बाद हो रहा है.

भारत का डॉन ब्रैडमैन है ये युवा बल्लेबाज

वो युवा बल्लेबाज कोई और नहीं बल्कि सरफराज खान है जो घरेलू क्रिकेट में लगातार कमाल करते जा रहे हैं. मैदान पर उनका तूफान थमने का नाम नहीं ले रहा. वह लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और टीम इंडिया का दरवाजा खटखटा रहे हैं. लेकिन फिर भी चयनकर्ता उन्हें नजरअंदाज कर रहे हैं और अभी तक टीम में शामिल होने का कोई मौका नहीं दे रहे.

एक के बाद लगा रहा है एक शतक

सरफराज खान ने हाल ही में ईरानी ट्रॉफी में रेस्ट ऑफ इंडिया की तरफ से खेलते हुए 101 गेंदों में 105 रन की तूफानी पारी खेली. अपनी पारी में उन्होंने 15 चौके और 2 छक्के लगाए. वह दोहरे शतक की तरफ भी बढ़ रहे हैं और शायद ऐसा कर भी सकते हैं. इससे पहले उन्होंने दिलीप ट्रॉफी में धमाल मचाया था. दिलीप ट्रॉफी के एक मैच में उन्होंने 161 रन की बेहतरीन पारी खेली थी. सरफराज खान का फर्स्ट क्लास क्रिकेट में औसत 81.49 का रहा है और यह डॉन ब्रैडमैन के बाद दूसरा सबसे ज्यादा बल्लेबाजी औसत है

फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अधिकतम बल्लेबाजी औसत (न्यूनतम दो हजार रन)

95.14- डॉन ब्रैडमैन
81.49*- सरफराज खान
71.64- विजय मर्चेंट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *